ऐतिहासिक सिद्धिपीठ श्री दूधेश्वरनाथ महादेव मठ मंदिर के 16th पीठाधीश्वर श्री महंत नारायण गिरी जी (Mahant NarayanGiri ji) है . दिव्य स्वभाव से सरल, सहज, मृदुभाषी और हमेशा मुस्कुराते रहते है। और मानवता के अनन्त मार्गदर्शन के लिए इस पवित्र मार्ग को चुना है. श्री दूधेश्वर मंदिर विकास समिति श्री दूधेश्वर मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष भी है।
महाराज श्री ने जीवन को निकट से देखा है जाना है आपका जीवन वर्तमान व भावी पीढ़ी को सद्मार्ग पर चलने की प्रेरणा प्रदान करता है। राजस्थान के छोटे से गांव से निकलकर सिद्धपीठ श्री दूधेश्वरनाथ मठ मंदिर के पीठाधीश्वर पद पर आसीन होने तक की श्री महंत नारायण गिरी जी की जीवन यात्रा अनुकरणीय है।