Back to all Post

नरेंद्र गिरी बने श्री नर्मदेश्वर महादेव एवं अंनघडेश्वर महादेव एवं बांके हनुमान मंदिर सहारनपुर के महंत

*नरेंद्र गिरी बने श्री नर्मदेश्वर महादेव एवं अंनघडेश्वर महादेव एवं बांके  हनुमान मंदिर  सहारनपुर के महंत* 
 आज सहारनपुर रेलवे स्टेशन रोड श्री नर्मदेश्वर महादेव एवं अंकलेश्वर महादेव बांके हनुमान मंदिर सहारनपुर में महंत के चदर विधि का कार्यक्रम जूना अखाड़ा के सरंक्षक श्री महंत हरिगिरिजी महाराज के आज्ञानुसार  श्रीमहंत प्रेम गिरी जी सभापति जूना अखाड़ा अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा एवं श्रीमहंत नारायण गिरी जी महाराज अंतर राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा वाराणसी उत्तर प्रदेश श्रीदुधेश्वरनाथ  पीठाधीश्वर गाजियाबाद इनकी अध्यक्षता में सम्पन्न हुई.

आज सहारनपुर में महंताई की चद्दर हुई जिसमें नर्मदेश्वर महादेव अनघडेश्वर महादेव बांके हनुमान मंदिर रेलवे रोड सहारनपुर मैं कार्यक्रम धुमधाम श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा के सभी साधु सन्तों के सानिध्य मे संपन्न हुआ

महंत चद्दर विधि पूर्ण हुई महंताई गदी चदर विधि हुई जिसमें सैकड़ों साधु महात्माओं ने भाग लिया इस अवसर पर उपस्थित रहे।  महंत गिरीश गिरी देवी मंदिर जीटी रोड गाजियाबाद विजय गिरी महंत गाजियाबाद जगदीश गिरी जी गोगा जी मंदिर तेलवाड़ा थानापति नारायण गिरी जी पंजाब , महंत महेंद्र गिरी जी पंजाब, एवं अन्य पदाधिकारियों कि  उपस्थिति में सहारनपुर नर्मदेश्वर महादेव के महंत नरेंद्र गिरी जी को विधि विधान से नियुक्त किया गया एव की चद्दर उड़ाई गई आज से मंदिर के सभी कार्यक्रम एवं मंदिर कि देखभाल, लेन-देन एवं मंदिर कि सभी व्यवस्थाएं महंत नरेंद्र गिरी जी महाराज कि देख रेख होंगी जिसका पुर्ण अधिकार बम बोला परिवार का होगा जिसमें सभापति श्रीमहंत प्रेमगिरी जी महाराज एवं दुधेश्वरनाथ के पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरिजी महाराज जी दोनों का पुर्ण अधिकार होगा मंदिर के महंत को हटा भी सकते हैं और रख भी सकतें ।
एस आर सुथार मीडिया प्रभारी दुधेश्वरनाथ मंदिर गाजियाबाद

Add Your Comment