Back to all Post

श्री दूधेश्वर नाथ चैत्र नवरात्रि महोत्सव 2023-नव दिवस में प्रथम स्वारूप मां शैलपुत्री

जय दूधेश्वर महादेव
“श्री दूधेश्वर नाथ चैत्र नवरात्रि महोत्सव 2023”
आज सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर में पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अध्यक्षता व सानिध्य में मां जगद् जननी जगदम्बा के साधना नव दिवस में प्रथम स्वारूप मां शैलपुत्री का आज प्रातःकाल में घटस्थापना ज्योति स्थापना मां की मूर्ति की प्रतिष्ठा अनुष्ठान विधिवत रूप से शुरू हो गया है

प्रधानाचार्य डॉ कैलाश नाथ तिवारी जी ,अमित कुमार शर्मा ,अनिल पाढी जी, लक्ष्मीकांत पाढी जी एवं अन्य 11 ब्राह्मणों के साथ  अनुष्ठान प्रारंभ हुआ जिसमें पंचाग पीठ पूजन , कलश स्थापना,दीप पूजन गणेश लक्ष्मी जी का पूजन , नवग्रह पूजन ,चतुषष्ठी योगिनी पूजन ,सर्वतोभद्र मंडल पूजन मां भगवती का अभिषेक पूजन चंडीपाठ हुआ सायंकाल 5 बजे से 6 बजे तक हवन ,8 बजे कन्या पूजन के साथ हलवा पूड़ी का भोग प्रसाद बटेगा ,

अनुष्ठान 29 मार्च तक चलेगा अष्टमी को रात्री में  हवन होगा, 30 मार्च 2023 को कन्या पूजन होगा भंडारा का आयोजन होगा दूधेश्वर नाथ मंदिर गौशाला रोड गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में श्री महंत नारायण गिरी जी की अध्यक्षता में यह सब कार्यक्रम संपन्न होने वाले हैं दूधेश्वर मंदिर में प्रतिदिन यथावत कार्यक्रम चलेंगे 29 मार्च तक जिसमें आप  सभी सादर आमंत्रित हैं आयोजक श्रीमहंत गौरी गिरि दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मंदिर समिति गाजियाबाद उत्तर प्रदेश

Navratri pujan in dudheshwarnath mandir

https://youtu.be/ycwAoP9Cv7Q


    हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिवअमित कुमार शर्माश्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश

Add Your Comment