Back to all Post

देव दर्शन धर्मचेतना जनजागृति व्यसन विराम एक प्रयास यात्रा -नवम् एवं दशम् दिवस पर

जय दूधेश्वर महादेव
“देव दर्शन धर्मचेतना जनजागृति व्यसन विराम एक प्रयास यात्रा ” (11दिवसीय राजस्थान मध्यप्रदेश गुजरात महाराष्ट्र यात्रा 18 नवंबर से 28 नवंबर तक )

 राजस्थान यात्रा में नवम् एवं दशम्  दिवस पर ग्राम सेला भृगु सिंह जी वेरा में जय सिंह जी निवास स्थान पर प्रातः काल हवन पूजन कन्या पूजन करके तखतगढ़ में 5 दिवसीय आयोजित भक्तमाल कथा का भव्य विशाल आयोजन चल रहा है ,कथा पद्मश्रीविभूषित जगद्गुरु रामानन्दाचार्य स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी महाराज तुलसी पीठ चित्रकूट के द्वारा चल रही है , जिसमें पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा ने भाग लिया तखतगढ़ में अभयदास जी महाराज के द्वारा विश्व की सबसे ऊंची भारत माता की प्रतिमा निर्माण कार्य प्रारंभ होने का शिलान्यास हो रहा है ,

जिसमें पूज्य गुरुदेव कल उपस्थिति हुये ,साथ ही सन्तों में कृष्ण भक्त महेन्द्र सिंह राणावत जी गादीपति मामाजी धाम उज्जैनीवीर गुंडा मांगलिया, जगद्गुरु जी के उत्तराधिकारी महन्त रामसेवक दास जी महाराज,ने पूज्य गुरुदेव का स्वागत सम्मान किया ,श्री रामविचारा दास जी महाराज, श्री रामचन्द्र दास जी महाराज,एवं अन्य सन्तों भेंट किया एवं उपस्थिति जनमानस को महाराज श्री ने सम्बोधित किया साथ ही मंच संचालन ओम आचार्य जी ने किया ,जो कि बहुत विद्वान हैं ,वो दूधेश्वर मन्दिर में कार्यक्रम में मंच संचालन कर चुके हैं उनसे भी भेंट किया ,

26 नवम्बर को ग्राम धीरा में ठाकुर अर्जुन सिंह जी के रावले में रात्रीकाल हवन पूजन हुआ 27 को प्रातः काल कन्या पूजन हुआ जिसमें महाराज श्री के सानिध्य में अर्जुन सिंह जी ,विजय सिंह जी ,प्रेम सिंह जी , महिपाल सिंह जी एवं परिवार जनों की उपस्थिति में पूजन हवन हुआ ,आज रात्रीकाल जसोल धाम पालिया राणीं रूपांदे के वार्षिकोत्सव के अवसर पर राणी भटियाणी माता मन्दिर संस्थान के अध्यक्ष रावल किशन सिंह जी, संयोजक कुंवर हरिश्चन्द्र सिंह जी के द्वारा आयोजित भजन संध्या एवं हवन यज्ञ होगा ,

28 को राणीं रूपांदे मन्दिर की ध्वजा रोहण पालिया मालाझाल जसोल में  भण्डारा का आयोजन होगा तत्पश्चात दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद की यात्रा प्रारम्भ होगी ,साथ ही  राजस्थान  बाड़मेर जिले मे 11 दिवसीय यात्रा के तहत, विभिन्न स्थानों पर हवन यज्ञ कन्या पूजन करके सनातनधर्म के प्रति जन जाग्रति एवं व्यसन विराम का संकल्प ,यज्ञ पूजन कन्या करके धर्म जाग्रति जन जाग्रति समरसता सद्भावना सभी जाति के लोग ह्रदय रूपी मंच पर एक आकर राष्ट्र विकास राष्ट्र हित में कार्य करें सनातन धर्म के प्रति जागरूक होकर सन्तों का सम्मान एवं सन्तों के नेतृत्व में राष्ट्रहित में कार्य करें ।


    हर हर महादेव 
विश्व संवाद सम्पर्क सचिवअमित कुमार शर्माश्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मंदिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश

Add Your Comment