Back to all Post

श्रीदूधेश्वर नाथ गणपति लड्डू महोत्सव 2021 नवम् दिवस भगवान श्री गणेश का भालचन्द्र, गणाध्यक्ष स्वारूप का पूजन

जय दूधेश्वर महादेव      

!!श्रीदूधेश्वर नाथ गणपति लड्डू महोत्सव 2021 नवम् दिवस भगवान श्री गणेश का भालचन्द्र, गणाध्यक्ष स्वारूप का पूजन !!:-


आज दूधेश्वर नाथ गणपति लड्डू महोत्सव 2021नवम् दिवस का पूजन दूधेश्वर नाथ मंदिर में महाराज श्री द्वारा संपन्न हुआ गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी तक दूधेश्वर नाथ मंदिर में प्रतिदिन 1100.लड्डू का भोग लगाया जा रहा है भगवान गणेश जी को साथ में ही प्रतिदिन गणेश सहस्त्रनाम से भगवान की 1000 नामों से रोज उनका पूजन किया जा रहा है गणपति अथर्वशीर्ष गणेश स्तुति गणेश चालीसा गणेश जी का संपूर्ण पूजन प्रतिदिन 7:00 से 9:00 तक 10:00 से 11:00 तक शाम को 4:00 बजे से 6:00 बजे तक 18 सितम्बर तक यह पूजन चलने वाला है और 19 सितम्बर को भगवान श्री गणेश जी का विसर्जन किया जाएगा

2021 गणेश महोत्सव सूक्ष्म रूप से दूधेश्वर नाथ मंदिर में कोरोना की गाइडलाइंस का पालन करते हुए मनाया जा रहा है इसके साथ संपूर्ण व्यवस्था और पूर्ण सहयोग धर्मपाल गर्ग जी अध्यक्ष मंदिर विकास समिति व्यवस्था श्रृंगार विजय मित्तल जी दूधेश्वर नाथ श्रृंगार सेवा समिति के द्वारा किया जा रहा है

डा० कैलाश नाथ तिवारी जी के नेतृत्व मे दूधेश्वर वेद विद्यापीठ के आचार्य तोयराज उपाध्याय जी ,नित्यानंद आचार्य जी ,विकास पाण्डेय जी ,मुकेश शुक्ल जी ,अनिल पाढी जी  और विद्यार्थियों द्वारा  प्रतिदिन भगवान का पूजन किया जा रहा हैआज महाराज श्री ने अभिषेक करके ,लड्डू व दूर्वा से नाम अर्चन किया ,धूप आरती दीप आरती हुई पुष्पांजलि अर्पित करके पूजन सम्पन्न हुआ,आज पूजन मे महाराज श्री के साथ जी एस टी कमिश्नर नोयडा डा शिव आसरे सिंह जी ,सुप्रीम कोर्ट के वकिल अश्विनी उपाध्याय जी ने महाराज श्री के साथ भगवान गणेश का पूजन व सहस्र नाम से दुर्वा एवं मोदक से अर्चन किया ,श्री दूधेश्वर श्रृंगार सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने पूजन मे भाग लेकर पुण्य लाभ प्राप्त किया।

हर हर महादेव

Add Your Comment