Back to all Post

प्राचीन पंचकोसी परिक्रमा के पहले दिन संतों व भक्तों का सैलाब उमडाः पंचकोसी परिक्रमा का शुभारंभ श्रीमहंत हरि गिरि महाराज ने किया

प्रयागराजः
ऐतिहासिक संगम नगरी में प्राचीन पंचकोसी परिक्रमा सोमवार से शुरू हो गई। परिक्रमा में पहले दिन संतों व भक्तों का ऐसा सैलाब उमडा कि चारों तरफ भक्ति व श्रद्धा की बौछारे पडने लगीं। पंचकोसी परिक्रमा का शुभारंभ जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज ने जगद्गुरु शंकराचार्य सुमेरूमठ काशी स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती महाराज, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी महाराज, जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय सभापति श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज, श्री दूघेश्वर पीठाधीश्वर व श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज, मेला प्रभारी श्रीमहंत मोहन भारती महाराज, श्रीमहंत महेश पुरी महााज, श्रीमहंत शैलेंद्र गिरि महाराज, मेला अधिकारी चंडिका प्रसाद, दयाराम, मुनी लाल पांडे व श्री पंच दशनाम जूना अखाडे के हजारों संतों की मौजूदगी में किया। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने बताया कि पंचकोसी परिक्रमा का बहुत अधिक महत्व है। यह परिक्रमा जहां एक और धर्म व आध्यात्म की अखंड ज्योत प्रज्जवलित करती है,

वहीं सनातन धर्म, भारतीय संस्कृति व गुरूकुल शिक्षा पद्धति को पुर्नस्थापित करने का कार्य भी करती है। वर्ष 2019 के कुंभ में 550 वर्ष के बाद श्रीमहंत हरि गिरि महाराज व उन्होंने मेला प्रशासन तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के सहयोग से इस पंचकोसी परिक्रमा को पुनः शुरू कराया था। इस वर्ष यह छठी पंचकोसी परिक्रमा है। 5 दिन तक चलने वाली इस परिक्रमा में चारों दिशाओं में स्थापित वेणी माधव मंदिरों के साथ ही अन्य प्राचीन और पौराणिक महत्व वाले मंदिरों में जाकर दर्शन-पूजन किया जाएगा। प्रयागराज की पंचकोसी परिक्रमा का सोमवार को संगम स्नान व पूजन के साथ शुभारम्भ किया गया। इसके बाद अक्षय वट और सरस्वती कूप का दर्शन-पूजन, लेटे हुए हनुमान जी के दर्शन.पूजन, दत्तात्रेय मंदिर का दर्शन-पूजन, राम मंदिर का दर्शन पूजन, ललिता देवी कल्याणी देवी स्थित सिद्ध मठ में दर्शन.पूजन, यमुना घाट व राम घाट का दर्शन-पूजन किया गया। यमुनापार के बरखंडी महादेव के दर्शन-पूजन के साथ पहले दिन की परिक्रमा ने विश्राम लिया।

Add Your Comment