श्रीमहंत हरि गिरि महाराज के नेतृत्व में निकल रही यात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए
प्रयागराजः
प्रयागराज की ऐतिहासिक पंचकोसी परिक्रमा यात्रा के चौथे दिन गुरूवार को अनेक प्राचीन व ऐतिहासिक धर्म स्थलों के दर्शन किए गए। यात्रा हजारों श्रद्धालु शामिल रहे। गुरूवार को संगम स्नान के बाद जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज ने रवाना किया। श्रीमहंत हरि गिरि महाराज ने कहा कि यह परिक्रमा न केवल आध्यात्मिक शांति प्रदान करती हैए बल्कि सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहरों से भी जोड़ती है। पंचकोसी परिक्रमा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है और जीवन में हमेशा सुख समृद्धि रहती है। श्री दूघेश्वर पीठाधीश्वर व श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि पंचकोसी परिक्रमा में श्री वेणी माधव मंदिर, पड़िला महादेव मंदिर, श्री हनुमान जी का मंदिर, श्री राम जानकी मंदिरए हरित माधव मंदिर जैसे तीर्थ पड़ रहे हैं। इस परिक्रमा में द्वादश माधव मंदिरों और अन्य महत्वपूर्ण मंदिरों का दर्शन किया जाता है, जिनके दर्शन से ही सभी दुख-कष्ट दूर हो जाते हैं और सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं।
यात्रा में शामिल श्रद्धज्ञलुओं ने जगद्गुरु शंकराचार्य सुमेरूमठ काशी स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती महाराज से आश्ीर्वाद लिया। गुरूवार को चौथे दिन की परिक्रमा की शुरुआत झूंसी स्थित प्रतिष्ठान पूरी स्थित समूद्रकूप एवं कल्पवृक्ष के दर्शन.पूजन से हुिई। उसके बाद शंख माधव जी का दर्शन.पूजन किया गया।
ककरा दुबावल स्थित महर्षि दुर्वासा आश्रम में दर्शन.पूजन किया गया। इसके बाद सहसों होते हुए फाफामऊ पाण्डेश्वर महादेव, श्रृंगवेरपुर धाम में सीता कुंड एवं निषादराज स्थली, श्री शेषनाग भगवान का दर्शन-पूजन, किया गया। नागवासुकि और असि माधव के दर्शन.पूजन केबाद वेणी माधव और अलोपशंकरी माता का दर्शन-पूजन हुआ। संगम स्थित श्री आदि माधव जी का दर्शन.पूजन के पश्चात संगम तट पर त्रिवेणी मार्ग स्थित दत्तात्रेय शिविर में यात्रा ने रात्रि विश्राम किया। यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें पंचकोसी परिक्रमा यात्रा में शामिल होने का सौभाग्य मिला। यात्रा में महामंडलेश्वर भवानी नंदन बाल्मीकि, प्राचीन देवी मंदिर दिल्ली गेट द्वारका पुरी के महंत गिरिशानंद गिरि महाराजए जूना अखाड़ा के कानूनी सलाहकर मुन्नी लाल पांडे आदि भी शामिल रहे।
Maha Kumbh me sabhi gurujano ki yatra mangal mayi ho om namoh narayana