महाराजश्री की अध्यक्षता में जलाभिषेक के लिए की गई व्यवस्थाओं की सभी ने सराहना की
गाजियाबादः
सावन मास के अंतिम सोमवार को सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में सावन के अंतिम सोमवार को भक्तों का भक्तों का सैलाब उमड़ा। भगवान दूधेश्वर के दरबार में हाजरी लगाने के लिए देश भर से आम से लेकर वीवीआईपी तक पहुंचे। सभी ने भगवान दूधेश्वर नाथ का दर्शन-पूजन कर उनका गंगाजल से अभिषेक किया व मंदिर के पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता व दिल्ली संत महामंडल के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज से भेंटकर उनका आशीर्वाद लिया। मंदिर के मीडिया प्रभारी एस आर सुथार नंे बताया कि सावन के अंतिम सोमवार को मंदिर में रात्रि 10 बजे से ही भक्तों की कतारें लगने लगी थीं। भीड़ को देखते हुए मंदिर के 500 स्वयंसेवकों ने श्रृंगार समिति के अध्यक्ष विजय मित्तल के नेतृत्व में भगवान का भव्य श्रृंगार किया। महाराजश्री ने भगवान की पूजा-अर्चना की व उनका अभिषेक किया और 1 बजे मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोला गया तो पूरा क्षेत्र ही भगवान दूघेश्वर के जयकारों से गूंज उठा। रात्रि 3 बजे रात्रि 3 बजे प्राचीन देवी मंदिर द्वारका पुरी दिल्ली गेट के महंत गिरिशानंद गिरि महाराज ने धूप आरती व दीप आरती की व भगवान को छप्पन व्यंजनों का भोग लगाया गया, जिसके पश्चात पुनः भगवान के दर्शन का सिलसिला शुरू हो गया। सांय 7 बजे भी भगवान का भव्य श्रृंगार हुआ और धूप-दीप आरती के बाद भगवान को छप्पन भोग लगाए गए। भीड़ के चलते भक्तों को भगवान के दर्शन के लिए घंटों इंतजार करना पडा। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, गुजरात आदि से आए लाखों भक्तों की भीड़ के बावजूद भक्तों को पूजा-अर्चना व जलाभिषेक करने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज की अध्यक्षता व मार्गदर्शन में भक्तों के लिए की गई व्यवस्थाओं की सभी ने सराहना की व महाराजश्री का आभार व्यक्त किया



















वीवीआईपी का लगा रहा तांता:-
भगवान दूधेश्वर की पूजा-अर्चना व जलाभिषेक के लिए मंदिर में दिन भर वीवीआईपी का तांता भी लगा रहा। कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भगवान दूधेश्वर की पूजा-अर्चना की व उनका जलाभिषेक किया। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने उनका स्वागत किया। शहर विधायक संजीव शर्मा ने भगवान की पूजा-अर्चना करने के साथ भक्तों की सेवा भी की। पवन पुत्र अजय चोपड़ा, वन इंडिया टीवी के डायरेक्टर अनुराग चडढा, यादराम, राजस्थान से ठाकुर ईश्वर सिंह, ठाकुर भंवर सिंह, ठाकुर दुर्ग सिंह, जीएसटी अधिकारी लेखराज मीणा, राजपुरोहित बाबू लाल, इंजीनयर एस के शर्मा, अनिल अग्रवाल व राम बेटी आदि ने भी भगवान दूधेश्वर का जलाभिषेक किया व महाराजश्री का आशीर्वाद लिया।

महाराजश्री ने मुख्यमंत्री का आभार जताया:-
इस बार मंदिर में सावन माह, सावन के सोमवार व सावन शिवरात्रि में भक्तों की भीड़ ने सभी रिकार्ड तोड दिए, इसके बावजूद जलाभिषेक के दौरान भक्तों को कोई परेशानी नहीं हुई। भक्तों ने अहुत ही आसानी से भगवान के दर्शन किए। ऐसी शानदार व्यवस्था के लिए महाराजश्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विशेष आभार जताया। मुख्यमंत्री ने सभी व्यवस्थाओं पर नजर रखी और मंदिर में भगवान दूधेश्वर की पूजा-अर्चना भी की। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि यह मुख्यमंत्री के प्रयासों का ही फल है कि इस बार की कांवड यात्रा ने महाकुंभ की तरह ही सफलता का इतिहास रच दिया।
अधिकारियों ने भगवान के सेवक के रूप में सेवा की महाराजश्री ने जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंदर, पुलिस आयुक्त जे रविन्दर गौड़, नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक समेत सभी विभागों के अधिकारियों का भी आभार जताया, जिन्होंने ना सिर्फ शानदार व्यवस्थाएं उपलब्ध कराईं, वरन सेवक की भांति सेवा भी की। मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग, उपाध्यक्ष अनुज गर्ग, श्रृंगार सेवा समिति के अध्यक्ष विजय मित्तल समेत सभी स्वयंसेवकों का भी उन्होंने आभार जताया। साथ ही सभी पत्रकारों का भी आभार जताया, जिन्होंने पूरे सावन अपनी लेखनी से मंदिर के सावन महोत्सव को देश ही नहीं पूरे विश्व के लोगों तक पहुंचाया। जिला पुलिस प्रशासन व नगर निगम के साथ मंदिर के स्वयंसेवक भी व्यवस्थाओं में पूर्ण सहयोग देंगे।