Back to all Post

पचपदरा विधायक अरूण चौधरी ने जसोलधाम तक की पदयात्रा की श्रीमहंत नारायण गिरि से भेंटकर उनका आशीर्वाद लिया

श्री राणी भटियाणी मन्दिर जसोलधाम संस्थान के अध्यक्ष रावल किशन सिंह ने नागाणा धाम में विश्व कल्याणार्थ व खुशलाली की कामना से आहुति दी जसौल, राजस्थानः श्री राणी भटियाणी मन्दिर जसोलधाम की ख्याति पूरे विश्व में है। नवरात्र में श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान जसोलधाम की ओर से चैत्र नवरात्रि पर्व पर आयोजित विशेष धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम में प्रतिदिन विद्वान आचार्यों एवम् पंडितों के श्रीमुख से वैदिक मंत्रों के साथ जगतजननी श्री राणीसा भटियाणीसा की पूजा अर्चना की जा रही है, जिसमें देश-विदेश के श्रद्धालु भाग ले रहे हैं। वीवीआईपी भी मां के दरबार में हाजरी लगा रहे हैं। रविवार को नवरात्रि के षष्ठम दिवस पचपदरा विधायक अरुण चौधरी ने जसोलधाम तक की पदयात्रा की।

वे अपने आवास से पैदल जत्थे के साथ जसोलधाम पहुंचे। श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्रीपंच दशनाम जूना अखाडा अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज के पावन सानिध्य तथा श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान जसोल के अध्यक्ष रावल किशन सिंह की अध्यक्षता व कुंवर हरिशचंद्र सिंह के संयोजन में चल रहे विशेष अनुष्ठान में अरुण चौधरी ने सपरिवार जसोल माता की आराधना कर क्षेत्र तथा प्रदेश में सुख शांति एवं समृद्धि की कामना की। मन्दिर पहुंचने पर संस्थान समिति सदस्य कुंवर हरिश्चंद्रसिंह ने विधायक अरुण चौधरी का स्वागत किया।

मां के दर्शन व पूजन उपरांत विधायक अरूण चौधरी ने श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज का आशीर्वाद लिया। साथ ही महन्त श्री गणेश पुरी महाराज, वरिया मठ के पावन सानिध्य में संस्थान की ओर से आयोजित कन्या पूजन व कन्या भोजन कार्यक्रम में उपस्थित रहकर पुण्य लाभ लिया। संस्थान अध्यक्ष रावल किशनसिंह जसोल ने सपरिवार संतों के पावन सानिध्य में नागाणा धाम पधारकर विराजित कुलदेवी श्री नागणेची माता के दर्शन किए और हवन पूजन कार्यक्रम में विश्व कल्याणार्थ व वसुधैव कुटुंबकम की भावनाओं के साथ आहुतियां दी। संस्थान की ओर से नागाणाधाम में गैर नृत्य का आयोजन भी करवाया गया।

दर्शनों को पहुंचे श्रद्धालुओं के लिए सवा पांच सौ किलो सेव प्रसाद का वितरण किया गया। मंदिर में प्रज्वलित अखंड ज्योति हेतु अठारह किलोग्राम घी भेंट किया गया। इस दौरान संस्थान समिति सदस्य कुंवर हरिश्चन्द्रसिंह जसोल, जोग सिंह, हितेंद्र सिंह असाड़ा, पंडित दीपांकर पांडे, संस्थान पर्यवेक्षक नखत सिंह, सुरक्षाकर्मी जाम सिंहए अनोप सिंह, लोकेंद्र सिंह सहित नागाणा धाम के अनन्य भक्तगण मौजूद रहे।

Add Your Comment