Back to all Post

माघ मेला प्रयागराज पंचकोसी परिक्रमा महर्षि भारद्वाज के अभिषेक के साथ विश्राम

!! श्री दत्तात्रेयो विजयतेतराम् !!
।।माघ मेला प्रयागराज पंचकोसी परिक्रमा महर्षि भारद्वाज के अभिषेक के साथ विश्राम ।।
आज माघ मेला 2022 तीर्थराज प्रयागराज में तीन दिवसीय पंचकोसी परिक्रमा आज त्रिवेणी संगम से जलभरकर महर्षि भारद्वाज का अभिषेक के साथ विश्राम हुई ,अगले वर्ष माघ मेला के अवसर पर पुन: परिक्रमा होगी ,

महर्षि भारद्वाज का अभिषेक दर्शन पूजन :-सर्वाधिक प्राचीन एवं पूज्यतम् ॠषियो में से एक महर्षि भारद्वाज जी द्वारा स्थापित भारद्वाज आश्रम एक समृद्ध एवं विस्तृत विश्वविद्यालय सदृश था तथा महर्षि भारद्वाज जी इसके कुलपति थे ,इस आश्रम में विद्यार्थी ज्ञान थे , महर्षि भारद्वाज मुनी के ग्रन्थ “यंत्र सर्वस्व “में विमानिक ज्ञान का “अंगबोधनी “नामक ग्रंथ में जल ,वायु ,चुम्बक ,वाष्प ,विद्युत एवं अंशु का उल्लेख तथा इसमें सूर्य की किरणो से विमान चलाने की कला का वर्णन किया गया है ,ऐसा माना जाता है कि पुष्पक विमान‌का निर्माण यही पर हुआ था श्री रामचन्द्र जी लंका के राजा रावण का शव करने के पश्चात पुष्पक विमान से लौटते समय भारद्वाज जी से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिये यहां आये थे ।

त्रिवेणी संगम नोजल पर सन्तों ने प्रयागराज की महिमा बताई ,4 बजे 6 बजे तक सन्तों का श्रीदत्तात्रेय सेवा समिति में प्रवचन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम  हुआ ,रात्री भण्डारे के साथ यात्रा विश्राम हुई , यात्रा अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज अन्तर्राष्ट्रीय संरक्षक श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के पूर्ण प्रयास से कुम्भ मेला 2019 के अवसर पर पुनः प्रारम्भ हुई थी तबसे प्रतिवर्ष परिक्रमा चल रही है ,जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महन्त योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने प्रयागराज परिक्रमा को राजकीय प्रतिक्रमा घोषित किया ताकि भविष्य में राज्य सरकार के दिशा-निर्देश से जिला प्रशासन मेला पुलिस प्रसासन के सहयोग से सन्तों के नेतृत्व में यह पावन परिक्रमा चलती रहे ,

परिक्रमा की अध्यक्षता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष सभापति श्रीमहन्त प्रेम गिरि जी महाराज ने किया ,संयोजन जूना अखाड़ा के अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद ने किया , विशेष उपस्थिति जगद् गुरू शंकराचार्य काशी सुमेरु पीठ स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती जी महाराज,महामण्डलेश्वर स्वामी श्री यतिन्द्रानन्द गिरि जी महाराज रूड़की उत्तराखंड, महामण्डलेश्वर स्वामी श्री प्रबोधानन्द गिरि जी महाराज, हिन्दू शक्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामण्डलेश्वर स्वामी श्री अनन्त नन्द गिरि जी महाराज निरंजनी अखाड़ा,दण्डी स्वामी ब्रह्म आश्रम जी महाराज,दण्डि स्वामी शंकरा आश्रम जी महाराज ,दण्डि स्वामी रामा आश्रम जी महाराज ,दण्डि स्वामी नर्मेदा आश्रम जी महाराज, किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर भवानी शंकर गिरि जी , महामण्डलेश्वर पवित्रा गिरि जी ,मंत्री श्रीमहन्त राम गिरि जी ,मंत्री प्रयागराज चेतन पुरी जी ,आनन्देश्वर मठ कानपुर थानापति अरूण भारती जी ,महन्त विजय गिरि जी , ब्रह्मर्षि भारद्वाज आदित्य जी ,जूना अखाड़ा के वरिष्ठ सलाहकार मुन्नी लाल पाण्डेय जी ,मेला प्रशासन की ओर चण्डिका प्रसाद त्रिपाठी जी ,पी एन द्विवेदी जी , नीलू गिरि जी ,अभय गिरि एवं अन्य गोस्वामी समाज एवं अन्य अखाड़ा परिषद के सन्तों की उपस्थिति में मेला प्रशासन, पुलिस प्रसासन,जिला प्रशासन के पूर्ण सहयोग से तीन दिवसीय पंचकोसी प्रयागराज प्ररिक्रमा भव्य रूप से प्राचीन मठों मन्दिरों नगर देवता के दर्शन पूजन करते हुये सम्पन्न हुई ।
               हर हर महादेव 
विश्व संवाद सम्पर्क सचिवअमित कुमार शर्माश्री दूधेश्वरनाथ महादेव मठ मन्दिरगाजियाबाद उत्तर प्रदेश

Add Your Comment