अधिकारियों ने व्यवस्थाओं को लेकर श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज से चर्चा की और उनके सुझाव लिए
गाजियाबादः
सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर देश का प्रमुख तीर्थ स्थल है और श्रावण मास में भगवान के दर्शन-पूजन व जलाभिषेक के लिए देश भर से लाखों श्रद्धालु मंदिर आते हैं। श्रावण मास शुरू होते ही मंदिर में भक्तों का मेला लगने लगा है और 14 जुलाई को पहला सोमवार है। पहले सोमवार को मंदिर में लाखों भक्त भगवान की पूजा-अर्चना करेंगे और भक्तों को कोई परेशानी ना हो, इसके लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर शनिवार को डीएम दीपक मीणा, पुलिस आयुक्त जे रवीन्दर गौड़ व नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक समेत अनेक अधिकारी मंदिर पहुंचे और मंदिर का निरीक्षण कर पहले सोमवार व कांवड यात्रा को लेकर चल रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारियों ने पूजा-अर्चना कर मंदिर के पीठाधीश्वर श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता व दिल्ली संत महामंडल के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज से भेंटकर उनसे व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की और उनसे सुक्षाव लिए। डीएम दीपक मीणा, पुलिस आयुक्त जे रवीन्दर गौड़ व नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा को सफल व ऐतिहासिक बनाना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता है। श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर प्रमुख तीर्थ स्थल है और यहां कांवड़ यात्रा व श्रावण मास के दौरान लाखों शिवभक्त आते हैं। इसी कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंदिर की व्यवस्थाओं पर खास नजर है। उनके आदेश पर मंदिर में कॉरिडोर भी बनाया जा रहा है।







14 जुलाई को श्रावण मास का पहला सोमवार है और उस दिन मंदिर में देश भर से श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए आएंगे, अतः व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए और श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज के दिए गए सुझावों के आधार पर सभी व्यवस्थाएं की जाएं। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने बताया कि कांवड़ यात्रा को सफल व ऐतिहासिक बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद नजर रख रहे हैं। वे जबसे प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं, तभी से प्रदेश विकास ही नहीं आध्यात्म के क्षेत्र में भी शिखर को छू रहा है। प्रमुख मंदिरों का विकास कराया जा रहा है। श्री दूधेध्श्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में भी कॉरिडोर बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व्यवस्थाओं का निरीक्षण खुद ही मौके पर जाकर करते हैं और उन्होंने अधिकारियों को भी कांवड़ यात्रा व श्रावण मास में श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में जाकर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेने का आदेश दिया है। उनके नेतृत्व में कांवड़ यात्रा सफलता का नया इतिहास रचेगी। श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में 2 हजार से अधिक जवान सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे। 150 सीसीटीवी कैमरों से मंदिर ही नहीं आसपास के क्षेत्र में भी नजर रखी जाएगी। मंदिर के 500 से अधिक स्वंयसेवक व्यवस्था बनाने में सहयेाग करेंगे। गाजियाबाद ही नहीं पूरा पश्चिम उत्तर प्रदेश कांवड़ यात्रा के दौरान शिवमय होगा और चारों तरफ भक्ति की गंगा बहेगी।