Back to all Post

माघ मेला प्रयागराज उत्तर प्रदेश में तीन दिवसीय प्रयागराज परिक्रमा-श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा

।। श्री दत्तात्रेयो विजयतेतराम् ।।

Prayagraj Magh Mela 2022
माघ मेला प्रयागराज उत्तर प्रदेश में तीन दिवसीय प्रयागराज परिक्रमा 27/28/29 जनवरी को श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अन्तर्राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज महामंत्री अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्षता में परिक्रमा होगी ,

जिसमें श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष सभापति श्रीमहन्त प्रेम गिरि जी महाराज , अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज , अन्तर्राष्ट्रीय सचिव श्रीमहन्त मोहन भारती जी महाराज, अन्तर्राष्ट्रीय सचिव श्रीमहन्त महेश पुरी जी महाराज, अन्तर्राष्ट्रीय सचिव श्रीमहन्त शैलेन्द्र गिरि जी महाराज,श्रीमहन्त राम गिरि जी महाराज , मंत्री श्रीमहन्त राम गिरि जी महाराज,थानापति श्रीमहन्त धीरज गिरि जी महाराज ,मंत्री चेतन पुरी जी प्रयागराज ,जूना अखाड़ा के विशेष सलाहकार मुन्नीलाल पाण्डेय जी, के साथ जाकर जूना अखाड़ा के पदाधिकारियो ने द्वादश माधव में प्रथम नगर देवता वेणीमाधव मन्दिर में दर्शन किया ,वेणी माधव के सन्मुख प्राचीन सोमेश्वर महादेव के दर्शन किया

तदोपरान्त जूना अखाड़े की महामण्डलेश्वर वेणीमाधव के महन्त साध्वी वैभव गिरि जी को चादर चढ़ाकर सम्मानित किया , तदोपरान्त सभी सन्तो ने ने संगम तीर्थ में जाकर पूजन किया ,संगम मेला क्षेत्र में श्री दत्तात्रेय सेवा समिति मेला क्षेत्र में ओम सिंह राजपुरोहित जी के पुत्र दलपत सिंह राजपुरोहित के जन्म दिवस सायंकाल भण्डारे का आयोजन किया ,एवं मेला क्षेत्र में महन्त स्वामी विद्याचैतन्य जी महाराज नारदानन्द आश्रम नैमिषारण्य ,सातुआ बाबा जी ,रमेश योगी जी ,शाकुम्भरी पीठ सहारनपुर के शारदानन्द जी महाराज से भेंट किया ,कल प्रयागराज परिक्रमा प्रारंभ होगी प्रथम संगम पूजन ,अक्षय वट पूजन , सरस्वती कूप पूजन ,लेटे हनुमान जी मन्दिर पूजन ,एवं प्रयागराज के प्राचीन मंदिरो से होते हुये 29 जनवरी को महर्षि भारद्वाज का अभिषेक करके परिक्रमा पूर्ण होगी , प्रयागराज की परिक्रमा मुगलों के शासन में करीब 550 वर्ष पूर्व बन्द करवा दिया था श्रीमहन्त हरि गिरि जी के प्रयास पुनः ‌प्रारम्भ 2019 कुम्भ मेला के अवसर पर पुनः प्रारम्भ किया था तबसे प्रति वर्ष माघ मेला के समय परिक्रमा होती है ।
हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिव  

अमित कुमार शर्मा श्री दूधेश्वरनाथ नाथ मन्दिरगाजियाबाद उत्तर प्रदेश

1 Comment

  • Bhai king
    January 28, 2022

    Jai Ho

Add Your Comment