Back to all Post

राजस्थान धर्म जन जागृति चेतना यात्रा-पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज

जय दूधेश्वर महादेव
।।राजस्थान धर्म जन जागृति चेतना यात्रा।।
 21अगस्त 2022 राजस्थान अनुष्ठान यात्रा में राणी भटियाणी माता , राणी रूपादे रावल मल्लीनाथ जी की पावन नगरी जसोल धाम बालोतरा राजस्थान में जिसमें माता की पूजा अर्चना,जन चेतना आदि कार्यक्रम रहेंगे ,आज बाबा रामदेव जी के पद यात्रियों को हरिश्चन्द्र सिंह जी जसोल धाम रेडियम के बैंड बांटे ताकि रात्री के समय दूर से ही वाहन चालकों को रेडियम के चमक से पता चल सके ,ताकि एक्सीडेंट नहीं होंगे.

पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के दिशा निर्देश में एवं उपस्थिति में एस डी एम नरेश सोनी जी , ग्राम सरपंच के साथ राम रसोड़ा बाला जी धाम असाडा बालोतरा में भक्तों को विचरण किया ,बाड़मेर जिले के 21 पंचायतों के शिक्षक समुदाय के शिक्षक एवं पंचायत शिक्षा अधिकारियों एवं सरकारी स्कूलों के अध्यपको को इंस्पायर्ड अवार्ड शिक्षा सम्मेलन हुआ

जिसमे रावल किशन सिंह जी रांणी भटियाणी संस्थान के अध्यक्ष एवं पूज्य गुरुदेव ने पंचायत शिक्षा अधिकारियों को सम्मानित किया कि कैसे छात्रों को प्रेरणा मिले छात्र आगे बढ़े देश का नाम रोशन करें ,जिसमे जो प्रतिभाशाली छात्र है पूरे जिले के प्रतिभाशाली छात्रों को चयनित करके राणी भटियाणी संस्थान द्वारा उनके पढ़ाई का खर्च संस्थान वहन करेगा ,आज पूरे जिले से शिक्षको की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज ने किया ,एवं मुख्य अतिथि के रूप में रावल किशन सिंह जी ने भाग लिया सम्पूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्था कुंवर हरिश्चन्द्र सिंह जी,के नेतृत्व में हुई रात्री काल भजन संध्या का भव्य आयोजन एवं महाराज श्री का वक्तव्य होगा ।


               हर हर महादेव
     विश्व संवाद सम्पर्क सचिव  अमित कुमार शर्मा  श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर     गाजियाबाद उत्तर प्रदेश

Add Your Comment