जय दूधेश्वर महादेव
।।10 दिवसीय राजस्थान धर्म यात्रा ।।
पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा की राजस्थान धर्म यात्रा में कल प्रातः काल निबलाना,खाण्डाव ,सायला ,तुरा ,पुष्कर राज आबु पर्वत चन्दन गिरि जी महाराज कल एवं गांवों में यात्रा रही ,रात्री विश्राम दूधेश्वर मन्दिर तेलीवाड़ा में हुआ आज तेलवाडा गांव में ठाकुर जी के मन्दिर का जीर्णोद्धार ,जगमाल भारती जी की जीवित समाधी समारोह का जीर्णोद्धार समारोह एवं व्यसन विराम पूर्ण प्रयास के प्रति समस्त ग्रामवासियों को जागरूक किया महाराज श्री ने ,
तदोपरांत बाबा रामदेव मन्दिर एवं ध्यान केन्द्र गढ़ सिवाना जिला बाडमेर में वार्षिक उत्सव में महाराज श्री ने भाग लेकर दर्शन किया यज्ञ में भाग लिया, रात्री विश्राम जासोल माता राणी भटियाणी माता मन्दिर बलोत्तरा बाड़मेर में होगा ,जोधपुर अजमेर ,बाड़मेर ,जालोर ,जयपुर ,ब्यावर ,सहित अन्य स्थानों पर यात्रा रहेगी 20 फरवरी तक महाराज श्री राजस्थान धर्म यात्रा में है ।
विश्व संवाद सम्पर्क सचिव
अमित कुमार शर्माश्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिरगाजियाबाद उत्तर प्रदेश
Nice om namo narayan