श्रीमहंत नारायण गिरि ने राजस्थान के नवनिर्वाचित राजपूत विधायकांें को सम्मानित किया
नई दिल्लीः
राजस्थान राजपूत परिषद दिल्ली द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शांतिनाथ के आशीर्वाद से हुए समारोह में राजस्थान विधानसभा में नवनिर्वाचित राजपूत विधायकांें का सम्मान किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के संरक्षक, श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पधारे। अध्यक्षता पोखरण के विधायक प्रताप पुरी ने की। श्रीमहंत नारायण गिरि ने कहा कि राजपूत समाज के लिए यह गौरव की बात है कि राजस्थान में इस बार के विधानसभा चुनाव में राजपूत समाज के कई विधायक चुने गए हैं।



राजस्थान की जनता ने अपना प्यार व आशीर्वाद देकर उन्हें विजयी बनाया है। अब हमारा यह कर्त्तव्य है कि हम उनके भरोसे पर खरा उतरें और उनकी समस्याओं का समाधान करने के साथ सरकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाएं। श्रीमहंत नारायण गिरि ने कहा कि राजस्थान राजपूत परिषद दिल्ली समाज को एकजुट करने के साथ समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर करने का काम भी कर रहा है। संस्था के अध्यक्ष गंगा सिंह, दिलीप सिंह राठौड, राम सिंह, राजू सिंह संस्था के माध्यम से समाज की जिस प्रकार सेवा कर रहे हैं, वह सराहनीय है व अन्य लोगों को भी प्रेरित करने वाली है।
श्रीमहंत नारायण गिरि ने पोखरण के विधायक प्रताप पुरी, शेरगढ से विधायक बाबू सिंह, जेसलमेर के विधायक छोटू सिंह, सिवाना से अमीर सिंह भायल आदि विधायकों का शॉल ओढाकर, प्रतीक चिंह देकर सम्मान किया। सभी ने महाराजश्री से आशीर्वाद लिया। समारोह के आयोजक संस्था के अध्यक्ष गंगा सिंह, दिलीप सिंह राठौड, राम सिंह व राजू सिंह ने महाराजश्री व अन्य अतिथियों का स्वागत किया।