राज माता मंदिर शाहदरा दिल्ली झंडेवालान राज माता मंदिर गली नंबर 1 हनुमान रोड शाहदरा दिल्ली 21वीं पुण्यतिथि राजमाता जी की के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में श्री महंत नारायण गिरी जी महाराज शामिल हुए .
श्री राजमाता झंडेवाला मंदिर:-
शाहदरा के वेस्ट गोरख पार्क स्थित श्री राजमाता झंडेवाला मंदिर यमुनापार के प्रमुख मंदिरों में शुमार है। इस मंदिर के आसपास घनी आबादी वाला क्षेत्र बसा हुआ है। इस मंदिर में एक खास बात यह है कि यहां निरंतर सत्संग चलते रहते हैं, जिनके जरिये श्रद्धालुओं को सही राह दिखाई जाती है और जरूरतमंदों की सेवा भी की जाती है।
मंदिर का इतिहास
शाहदरा में यह मंदिर काफी पुराना है, जिसका निर्माण सत्तर के दशक में हुआ और ब्रह्मलीन साध्वी श्रीश्री108 राजमाता ने एक छोटे से मंदिर के रूप में स्थापित किया। मंदिर में भक्तों की मान्यता व आस्था निरंतर बढ़ती गई और अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने पर वेस्ट गोरख पार्क में इस मंदिर का विस्तार हुआ। मंदिर में गर्भ गृह और उसमें पवित्र गुफा स्थित है। इस गुफा में अष्ट भुजा जगदंबा की मूर्ति के साथ ही ब्रह्मलीन राजमाता की समाधि स्थापित है। भक्तों की आस्था है कि यहां धूप व दीप दान करने से मनोकामना शीघ्र पूरी होती है।