Back to all Post

जसोल माँ के अनन्य श्रद्धालुओं के जीवन में उन्नति व खुशहाली की कामना को लेकर दी जा रही आहुतियां

श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज के पावन सानिध्य, रावल किशन सिंह की अध्यक्षता व कुंवर हरिशचंद्र सिंह के संयोजन में चल रहा है नवरात्रि अनुष्ठान ब्रह्मा सावित्री सिध्द पीठाधीश्वर श्री 1008 तुलसाराम महाराज व श्री श्री 108 गोपालराम महाराज ने माता रानी के दर्शन किए

जसोलः
चैत्र नवरात्रि पर्व पर जसोलधाम में धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। प्रतिदिन माँ के अलग अलग रूपों की पूजा की जा रही है। साथ ही जगतजननी श्री राणीसा भटियाणीसा जी की विशेष पूजा कर माँ के अनन्य श्रद्धालुओं के जीवन में उन्नति व खुशहाली की कामना की जा रही है। प्रतिदिन मां के दर्शन के लिए देश भर से संत व श्रद्धालु मंदिर आ रहे हैं और अपने जीवन को धन्य मना रहे हैं। श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्रीपंच दशनाम जूना अखाडा अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ताए दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज के पावन सानिध्य तथा श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान जसोल के अध्यक्ष रावल किशन सिंह की अध्यक्षता व कुंवर हरिशचंद्र सिंह के संयोजन में चल रहे विशेष अनुष्ठान में अनंत श्री विभूषित ब्रह्मऋषि ब्रह्माचार्य श्री ब्रह्मा सावित्री सिध्द पीठाधीश्वर श्री 1008 तुलसाराम जी महाराज ब्रह्मधाम आसोतरा ने भी मंदिर में जगतजननी श्री राणीसा भटियाणीसा के दर्शन व पूजन किया और सभी के मंगल के लिए मां से प्रार्थना की।

श्रीमहंत नारायण गिरि व श्री श्री 108 गोपालराम जी महाराज गढ़ सिवाना के पावन सानिध्य में श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान अध्यक्ष रावल किशनसिंह जसोल व समिति सदस्य कुंवर हरिश्चंद्रसिंह ने विश्व कल्याणार्थ को लेकर नवरात्रि अनुष्ठान में आहुतियां दी। इस दौरान माहेश्वरी समाज के नौ जोडों ने हवन में बैठ आहुतियां दी। श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज ने कहा कि मां की पूजा करने से आपके सभी अभीष्‍ट कार्य पूर्ण होते हैं और जिन कार्य में बाधा आती हैं वे भी बिना किसी रुकावट के संपन्‍न हो जाते हैं। मां की पूजा करने से भक्‍तों को सुख और सौभाग्‍य की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि नवरात्रि की पंचमी तिथि को स्कंदमाता की पूजा विशेष फलदायी होती है। इस दिन साधक का मन विशुद्ध चक्र में अवस्थित होना चाहिए, जिससे कि ध्यान वृत्ति एकाग्र हो सके। यह शक्ति परम शांति और सुख का अनुभव कराती है।

मां की कृपा से बुद्धि में वृद्धि होती है और ज्ञान रूपी आशीर्वाद मिलता है। सभी तरह की व्याधियों का भी अंत हो जाता है। नवरात्रि के धार्मिक अनुष्ठान के तहत गुरु मंच गौशाला गढ़ सिवाना, ब्रह्मधाम आसोतरा गौशाला व मल्लीनाथ गौशाला समिति मालाजाल, तिलवाड़ा में गौ माता के लिए हरा चारा भेजा गया। इस दौरान विजय कुमार टावरी, नारायण कोठारी, जेठमल चांडक, देवीलाल चांडक, रामरतन भट्ठड़, चैनसुख राठी, विनोद राठी, सोहनलाल राठी, रामेश्वर भैयाए मुकेश भूतड़ाए घनश्याम मूंदड़ाए कंवरलाल सांवणा आदि भी मौजूद रहे।

Add Your Comment