जय दुधेश्वर नाथ महादेव
आज विशाल संत सम्मेलन वार्षिक भंडारा मुख्य अतिथि के रुप में श्रीमहंत नारायण गिरि जी महाराज अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा दूधेश्वर पीठाधीश्वर, मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए, महामंडलेश्वर परमेश्वर दास जी महाराज, महंत जगदीश्वर दास जी महाराज ने श्रीमहंत नारायण गिरि जी महाराज को फुलमाला पहनाकर स्वागत किया,
संत सम्मेलन का संचालन कर रहे थे दिल्ली संत महामंडल एनसीआर के महामंत्री रामायणी महामंडलेश्वर स्वामी नवल किशोर दास जी महाराज, साथ में महामंडलेश्वर जोधपुर, महामंडलेश्वर वृंदावन, महामंडलेश्वर हरिद्वार स्वामी स्वरूपानंद जी महाराज, महामंडलेश्वर भैया दास जी लोनी, महामण्डलेश्वर हरिओम गिरि जी महाराज दिल्ली ,श्री महंत भोला गिरि जी महाराज,श्रीमहंत रामानंद पुरी जी महाराज ,महंत गिरीशानंद गिरि जी श्री, महंत कन्हैया गिरि जी ,स्वामी रामेश्वरानंद गिरि ,रमेश गिरी जी ,महंत भोला गिरि जी, धीरेंद्र पुरी जी महाराज, दिल्ली संत महामंडल एनसीआर के समस्त सदस्यों महंतो महामंडलेश्वर दिन बंधु दास जी महाराज ,सभी संतो की उपस्थिति में आज वार्षिक भंडारा सिद्ध पीठ शिव मंदिर साईं धाम ग्राम गेझा सेक्टर 93 नोएडा जिला गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश में आज वार्षिक भंडारा धूमधाम से संपन्न हुआ
हर हर महादेव