Back to all Post

भीमाशंकर ज्योर्तिलिंग के ब्रहमलीन थानापति जगदीश गिरी महाराज के षोडशी भंडारे में देश भर से संत पहुंचे- श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज

सनातन धर्म व आध्यात्म की ज्योत पूरे विश्व में जलाने वाले श्रीमहंत जगदीश गिरी महाराज लोगों के दिलों में सदैव जीवित रहेंगेः दत्त गिरी महाराज को मंदिर का नया थानापति बनाया गया
महाराष्ट्रः
भीमाशंकर ज्योर्तिलिंग कोकण गांव तहसील संगमनेर जिला अहमदनगर के थानापति व श्री पंचदशनाम जूना अखाडा के महामंत्री जगदीश गिरी महाराज ब्रहमलीन हो गए। उनका षोडशी भडारा रविवार को हुआ जिसमें देश भर से संतों ने भाग लिया। दत्त गिरि महाराज को मंदिर का नया थानापति बनाने की घोषणा भी की गई। श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्रीपंच दशनाम जूना अखाडा के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज, महंत सचिव सह देवानंद गिरी महाराज त्रयंबेकश्वर, श्रीमहंत केदार पुरी महाराज 16 मणि, महंत स्वामी वैंकट हरिण्य महााज तुलजा भवानी, श्रीमहंत कमल गिरी महाराज सचिव जूनागढ, श्रीमहंत विष्णु गिरी महाराज थानापति त्रयंकेश्वर, श्रीमहंत महेंद्र गिरी थानापति, महंत गणेश गिरी आदि संतों ने ब्रहमलीन थानापति जगदीश गिरी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की और जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरी महाराज के निर्देशानुसार दत्त गिरि महाराज को नया थानापति बनाने की घोषणा की।

महामंत्री की घोषणा:-

महामंत्री की अभी घोषणा नहीं की गई है। महामंत्री की घोषणा प्रयागराज में कुंभ मेले के दौरान की जाएगी। रविवार को प्रातः भीमाशंकर ज्योर्तिलिंग, दत्त भगवान की पूजा.अर्चना की गई और उसके बाद ब्रहमलीन थानापति जगदीश गिरी महाराज की समाधि की पूजा.अर्चना कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज ने कहा कि ब्रहमलीन थानापति जगदीश गिरी महाराज महंत त्रिवेणी गिरि महाराज दत्तात्रेय के शिष्य व भीमाशंकर ज्योर्तिलिंग कोकण गांव तहसील संगमनेर जिला अहमदनगर के महंत थे। ब्रहमलीन श्रीमहंत राजा धनराज गिरि हैदराबाद ने हरिहर आश्रम जूना अखाडा हरिद्वार, भीमाशंकर ज्योर्तिलिंग समेत देश के अनेक प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों के जीर्णोद्वार व उनकी स्थापना में अहम योगदान दिया था। भीमाशंकर ज्योर्तिलिंग कोकण गांव तहसील संगमनेर जिला अहमदनगर भी उनमें से एक है।

भीमाशंकर ज्योर्तिलिंग:-

भीमाशंकर ज्योर्तिलिंग की मान्यता भरत ही नहीं पूरे विश्व में है और यहां पर आने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं भगवान शिव की कृपा से पूर्ण होती हैं। मंदिर के थानापति के रूप में ब्रहमलीन श्रीमहंत जगदीश गिरी महाराज ने सनातन धर्म व आध्यात्म की पताका पूरे विश्व में फहराई, जिसके लिए वे हमेशा याद किए जाएंगे और सभी के दिलों में जीवित रहेंगे। अब मंदिर के थानापति की जिम्मेदारी जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरी महाराज के निर्देशानुसार दत्त गिरी महाराज को दी गई है और दत्त गिरी महाराज भगवान की भक्ति के साथ.साथ धर्म व समाज सेवा के कार्यो में भी हमेशा आगे रहते हैं। उनके दिशा.निर्देशन में मंदिर की ख्याति और भी बढेगी।

Add Your Comment