Back to all Post

संतो का सानिध्य तारातरा मठ बाड़मेर-1008 श्री धर्मपुरी जी महाराज मंदिर (धूणा) प्राण प्रतिष्ठा

आज बाड़मेर की दिव्य धरा पर स्थित धर्म धूणा पन्नाणीयो का तला तारातरा में आयोजित श्री श्री 1008 श्री धर्मपुरी जी महाराज मंदिर (धूणा) प्राण प्रतिष्ठा, स्वामी श्री जगरामपुरी जी महाराज का जीवित भंडारा एवं विराट संत समागम महोत्सव में जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी श्री अवधेशानंद गिरी जी महाराज, योग ऋषि श्री बाबा रामदेव जी का आगमन हुआ।

श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्री महंत हरि गिरि जी महाराज श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम गिरी जी महाराज श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतर राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री महंत नारायण गिरी जी महाराज सेक्रेटरी महेश पुरी जी सेक्रेटरी शैलेंद्र गिरी जी सेक्रेटरी पशुपति गिरी जी,

श्री महंत जगदीश पुरी जी महाराज श्री महंत  प्रताप पुरी जी महाराज देवपुरी थानापति थानापति श्री महंत काशी कुछ पुरी जी महाराज अन्य साधु संतों के साथ आज जगराम  पुरी जी महाराज श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के तरफ से चादर विधि की गईशक्ति और भक्ति के वातावरण में पांच दिवसीय धार्मिक महोत्सव में देश के विभिन्न प्रांतों से पधारने वाले उच्च कोटि के संत, महात्माओं का क्षेत्र की जनता व भक्तों को मार्गदर्शन व आशीर्वाद मिलता रहेगा।

Add Your Comment