जूना अखाड़े में समष्टि भण्डारे व जलपान का दौर शुरूहरिद्वार। हरिद्वार कुम्भ 2021 का मध्य चरण प्रारम्भ हो गया है,जिसके चले सन्यासी तथा बैरागी अखाड़ों में समष्टि भण्डारे तथा जलपान का दौर शुरू हो गया है। हलांकि कोरोना के कारण समष्टि भण्डारे लगभग नही के बराबर हो रहे है,लेकिन जलपान के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे है।
श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ें में शनिवार को थानापति महेन्द्र गिरि महाराज13मढ़ी प्राचीन सिद्व कुटी नोएडा ने अपने शिविर में जलपान का आयोजन किया,जिसमें अखाड़े के अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि महाराज की अध्यक्षता में सभापति श्रीमहंत प्रेमगिरि जी महाराज,सचिव श्रीमहंत मोहन भारती,श्रीेमहंत महेशपुरी,थानापति नीलकंठ गिरि सहित सैकड़ो नागा सन्यासियों ने भाग लिया। उधर चार मढ़ी की छावनी में मण्डल की श्रीमहंत की पुकार हुयी। मढ़ी के सभागार में सभापति श्रीमहंत उमाशंकर भारती की अध्यक्षता व सचिव श्रीमहंत मोहन भारती के संचालन में मढ़ी की बैठक हुयी जिसमें रमता पंचो श्रीमहंत भल्ले गिरि,श्रीमहंत सुरेशानंद सरस्वती,श्रीमहंत रमण गिरि ने मुरैना राजस्थान के श्रीमहंत विवेक भारती को मण्डल का श्रीमहंत घोषित करते हुए दत्रात्तेय चरण पादुका पर पुकार की । नवनिर्वाचित मण्डल श्रीमहंत विवेक भारती को अखाड़े के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमहंत विद्यानंद सरस्वती,महामंत्री श्रीमहंत किशन भारती,श्रीमहंत निरजन भारती आदि ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह अखाड़े की प्रगति तथा सनातन धर्म के प्रसार प्रचार में पूर्ण निष्ठा तथा समपर्ण के साथ कार्य करेगें।