Back to all Post

हर हर महादेवप्रेस विज्ञप्ति31 जुलाई 2022 अपार जनसमर्थन और हर्षोल्लास के साथ पूर्ण हुआ सनातन कुश्ती महाकुंभ

श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत स्वामी हरि गिरि जी महाराज व अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत स्वामी नारायण गिरी जी महाराज की गरिमामय उपस्थिति में आज धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ शिवशक्ति धाम डासना का सनातन कुश्ती महाकुंभ पूर्ण हुआ।यह महाकुंभ सनातन धर्म और मानवता की रक्षा के लिये इस्लामिक जिहाद के विरुद्ध सबसे बड़ी लड़ाई लड़ने वाले सर्ववंश बलिदानी गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के पिता श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज व उनके चारो साहिबजादों सहित सभी अमर बलिदानी सनातनियों के सम्मान में आयोजित किया गया था।

सनातन कुश्ती महाकुंभ में भाग लेने वाले युवा पहलवानों को सम्बोधित करते हुए श्रीमहन्त स्वामी हरिगिरि जी महाराज ने कहा कि देश और धर्म की रक्षा करने की जिम्मेदारी युवाओं के कंधों पर ही होती है।सनातन कुश्ती महाकुंभ में भाग लेने वाले पहलवान यहाँ से जगदम्बा महाकाली डासना वाली का आशीर्वाद प्राप्त करके पूरे विश्व के भारत का नाम उज्ज्वल करने में सफल होंगे।सनातन कुश्ती महाकुंभ जैसे आयोजन ही देश के युवाओं मे पुनः शिवाजी और महाराणा प्रताप बनने का जोश व उत्साह पैदा करेंगे।

आज समय की आवश्यकता है कि देश मे हर मठ,मन्दिर और आश्रम में पुनः अखाड़ा परम्परा को पुनर्जीवित किया जाए ताकि सनातन का एक एक युवा अर्जुन,भीम और अभिमन्यु की तरह राष्ट्र,धर्म और परिवार के सम्मान और स्वाभिमान सहित अस्तित्व के लिये लड़ सके।आज के कुस्ती महाकुंभ में अर्जुन अवार्डी बॉक्सर सतीस यादव जी का भव्य सम्मान हुआ।सतीस यादव ने भारत को कॉमन वेल्थ में एशिया चैम्पियनशिप व वर्ड चैम्पियनशिप में  बहुत कम उम्र में मैडल दिए है पूर्व में होने वाले ओलम्पिक में भी सतीस यादव ने पार्टिसिपेट किया था।श्रीकृष्ण योगधाम के सचिव अनिल यादव जी ने बताया कि इस बार के धर्म केसरी का खिताब भिवानी हरियाणा के नीरज के नाम हुआ और उन्हें चाँदी की गदा व एक लाख का ट्रस्ट का चैक दिया,जिसमें दूसरे नम्बरा का 51000/- का इनाम सुमित खड़खड़ी गाजियाबाद के नाम हुआ।धर्म कुमार का पहला इनाम बम्हेटा गाज़ियाबाद निवासी उपकार यादव के नाम हुआ जिन्हे 51000/- व पीतल की गदा से नवाजा गया ।से नवाजा गया जिसमे दूसरे नॉम्बर पर रहे हरियाणा हिसार  निवासी दीपक  को 21000/- से पुरुस्कृत किया गया।धर्म केशरी का टूर्नामेंट ओलिम्पिक नियमो द्वारा किया गया।

Add Your Comment