Back to all Post

गाजियाबाद में धुमधाम से हुआ राष्ट्रीय संत समागम सम्पन्न- श्रीमहंत नारायण गिरि जी

 आज गाजियाबाद के  इंदिरापुरम न्याय खंड द्वितीय  योग शिव शक्तिपीठ के प्रांगण में धर्माचार्य नवीन जी महाराज मुख्य वक्ता एवं द्वारा आयोजित किया गया जिसमें राष्ट्रीय संत सम्मलेन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आचार्य महामंडलेश्वर निरंजनी पीठाधीश्वर स्वामी श्री श्री कैलाशा आनंद गिरि जी महाराज काली पीठाधीश्वर हरिद्वार उत्तराखंड,जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर कंचन गिरि जी महाराज दिल्ली, अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के श्रीमहंत नारायण गिरिजी महाराज पीठाधीश्वर श्रीदुधेश्वरनाथ मंदिर गाजियाबाद,डा़ शाशांक द्विवेदी अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक गुरु, एवं भारतीय जनता पार्टी के युवा एवं उर्जावान लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर जी  अन्य राजनैतिक लोग, उद्योगपति, समाजसेवी, संतमहात्मा भारी संख्या में पहुंचे.

कार्यक्रम:-

कार्यक्रम दोपहर 12:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक कार्यक्रम चला । जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

श्रीमहंत नारायण गिरी जी महाराज ने सम्बोधित करते हुए कहा कि

आज हिन्दू धर्म सनातन संस्कृति (santan Dharma sanskriti) मे संस्कारवान बनना चाहिए अक्सर ऐसा कहा बच्चा अपने जन्म के बाद जब बोलना सीखता है तो सबसे पहले जो शब्द वह बोलता है वह होता है ‘माँ’। स्त्री माँ के रूप में बच्चे की गुरु है। बच्चे के मुख से निकला हुआ यह एक शब्द मात्र शब्द नहीं उस माता द्वारा नौ महीने बच्चे को अपनी कोख में पालने व उसके बाद होने वाली प्रसव पीड़ा का।माता को जो अनुभव होता है वही बालक के जीवन पर प्रभाव डालता है। माता से ही वह संस्कार ग्रहण करता है। माता के उच्चारण व उसकी भाषा से ही वह भाषा-ज्ञान प्राप्त करता है। यही भाषा-ज्ञान उसके संपूर्ण जीवन का आधार होता है।इसी नींव पर बालक की शिक्षा-दीक्षा तथा संपूर्ण जीवन की योग्यता व ज्ञान का महल खड़ा होता है। माता का कर्तव्य केवल लालन-पालन व स्नेह दान तक ही सीमित नहीं है। बालक को जीवन में विकसित होने, उत्कर्ष की ओर बढ़ने के लिए भी माँ ही शक्ति प्रदान करती है। उसे सही प्रेरणा देती है। इसलिए मां को प्रथम गुरु माना गया है

यह बताया गया इस अवसर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता धर्माचार्य श्री नवीन  जी महाराज ने सभी आए हुए कार्यक्रम में साधु संतों एवं माहात्माओ को माला एवं शाल पहना स्वागत किया नवीन जी महाराज ने धूमधाम से संपन्न हुआ इसमें सैकड़ों भक्त  उपस्थित रहे। समाजसेवी अंकित राय, राकेश त्यागी अमित सिंह आदि लोग मौजूद रहे
 एसआर सुथार मीडिया प्रभारी श्रीदूधेश्वर नाथ मंदिर गाजियाबाद

Add Your Comment