Back to all Post

श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद में शिवरात्री महाउत्सव की धूम

जय दूधेश्वर महादेव 
  !!श्रावण शिवरात्री !

दिनांक 06-08-2021 सावन मास शिवरात्री सायंकाल श्रृंगार श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद में सांय कालीन आरती से पूर्व श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के सानिध्य मे एवं छत्रपति शिवाजी महाराज के बाद दूधेश्वर मन्दिर का जीर्णोद्धार कराने वाले भगवान दूधेश्वर के अनन्य भक्त समाजसेवी श्री धर्मपाल गर्ग जी के सहयोग से भगवान दूधेश्वर का अभिषेक पूजन जिसमे पंचामृत ,इक्षु रस ,भांग प्रसाद सहित राजोपचार से पूजन हुआ,

भक्त धर्मपाल गर्ग जी:-

भगवान दूधेश्वर के भक्त शिवगण धर्मपाल गर्ग जी के पूर्ण सहयोग से सभी महाउत्सव धूम धाम से मनाया जाता है विशेषतः श्रावण शिवरात्रि के अवसर पर भगवान दूधेश्वर का श्रृंगार एवं 156 प्रकार के व्यंजनों का प्रथम भोग सदैव धर्मपाल गर्ग जी के द्वारा अर्पित किया गया .

महाराज श्री के पावन सानिध्य एवं धर्मपाल गर्ग जी के पूर्ण सहयोग से दुधेश्वर श्रृंगार सेवा समिति के अध्यक्ष विजय मित्तल जी द्वारा भव्य श्रृंगार किया गया.

भगवान दूधेश्वर का निरन्तर जलाभिषेक:-

कल मध्य रात्री 12 बजे से भक्तो का जलाभिषेक करने के लिये मन्दिर मे तांता लगा हुआ था भगवान दूधेश्वर का रात्री 12 बजे से निरन्तर जलाभिषेक चल रहा है , 2:30.प्रातःकाल भगवान दूधेश्वर का मोहित जी सहित उनके सहयोगियों ने भव्य श्रृंगार किया , 3:30.बजे आरती हुई ,महाराज श्री के द्वारा मन्दिर विकास समिति के अध्यक्ष शिवगण धर्मपाल गर्ग जी के उत्तम स्वस्थ्य व परिवार मे सभी स्वास्थ्य आनन्द प्राप्त करे इस कामना से महाराज श्री ने अभिषेक पूजन किया ,सायं का विशेष श्रृंगार 156 भोग प्रसाद धर्मपाल गर्ग जी के परिवार की ओर से हुआ ,जिसमे लाखो भक्तो ने जलाभिषेक किया ,गाजियाबाद के गणमान्य नागरिकों ने आकर दर्शन पूजन किया ,शिवरात्रि मेला भव्य रूट से सम्पन्न हुआ ।


   हर हर महादेव

विश्व संवाद सम्पर्क सचिव 

अमित कुमार शर्मा श्री दूधेश्वर नाथ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश

Add Your Comment