Back to all Post

श्री दूधेश्वरनाथ मंदिर में सावन कब से शुरू है? जाने सावन मास की विशेषताओं को और शिव जी के आराधना के बारे में

हिंदू कैलेंडर में श्रावण मास भगवान शिव को समर्पित है। भगवान शिव की कृपा पाने के लिए पूरे महीने को शुभ माना जाता है। श्रावण मास में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए भक्त विभिन्न व्रत रखते हैं। मंदिर पीठाधीश्वर महंत नारायण गिरि ने बताया कि यह महीना भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है। इस साल श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर में सावन मास 25 जुलाई से शुरू हो रहा है। सभी भक्त कोरोना की गाइडलाइन के अनुसार पूजा कर सकेंगे.

सावन मास:-

उत्तर भारतीय राज्यों में श्रावण मास को सावन मास के नाम से भी जाना जाता है। श्रावण मास के दौरान पड़ने वाले सभी सोमवार या सोमवार को उपवास के लिए अत्यधिक शुभ माना जाता है और श्रावण सोमवार या सावन सोमवार व्रत के रूप में जाना जाता है। कई भक्त सावन महीने के पहले सोमवार से सोलह सोमवार या सोलह सोमवार उपवास रखते हैं।

सावन मास के महत्व:-

शास्त्रों में भी सावन मास के महत्व का जिक्र मिलता है। कहा जाता है कि इस महीने में भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं। इसके साथ ही सोमवार के व्रत का फल शीघ्र मिलता है। सावन मास में भगवान शंकर की पूजा से विवाह आदि में आ रही अड़चनें दूर होने की मान्यता है।

मंगल गौरी व्रत:-

श्रावण मास में सभी मंगलवार या मंगलवार भगवान शिव की पत्नी देवी पार्वती को समर्पित हैं। श्रावण मास में मंगलवार का व्रत मंगल गौरी व्रत के नाम से जाना जाता है। सावन शिवरात्रि और हरियाली अमावस्या श्रावण मास के अन्य शुभ दिन हैं।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन माह में भगवान शिव का अभिषेक करना बहुत ही फलदायी होता है, इसलिए सावन में लोग रुद्राभिषेक कराते हैं। सावन मास भगवान शिव की आराधना के लिए सबसे उत्तम माह माना जाता है। 

श्री दूधेश्वरनाथ मठ मंदिर के आचार्यो द्वारा रुद्राभिषेक कराने के लिए संपर्क करें।whatsAap-9716071111

सावन 2021 का प्रारंभ:-

हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, श्रावण मास का प्रारंभ आषाढ़ पूर्णिमा या गुरु पूर्णिमा के समापन के साथ होता है। इस वर्ष सावन माह 25 जुलाई दिन रविवार को प्रारंभ हो रहा है। इसका समापन 22 अगस्त दिन रविवार को होगा।

सावन सोमवार 2021 (Sawan Somvar 2021):-

सावन में सोमवार की पूजा का विशेष महत्व माना गया है. इस वर्ष सावन के महीने में सावन का पहला सोमवार 26 जुलाई को पड़ रहा है. इस वार सावन में 04 सोमवार व्रत पड़ रहे हैं। अन्य सोमवार इस प्रकार हैं-
सावन का पहला सोमवार – 26 जुलाई 2021
सावन का दूसरा सोमवार – 2 अगस्त 2021
सावन का तीसरा सोमवार – 9 अगस्त 2021
सावन का चौथा सोमवार -16 अगस्त 2021

भगवान शिव का मंत्र:-

शिव मंत्र– ऊँ नम: शिवाय.

भगवान शिव के अन्य मंत्र::-

ओम साधो जातये नम:.
ॐ वामदेवाय नम:
ओम अघोराय नम:.
ओम तत्पुरूषाय नम:.
ओम ईशानाय नम:.
ॐ ह्रीं ह्रौं नमः शिवाय.
रुद्र गायत्री मंत्र
ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि, तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्….

Add Your Comment