जय दूधेश्वर महादेव
!!राजस्थान धर्म जन जागृति चेतना यात्रा!!
आज राणी भटियाणी देव संस्थान जसोल बालोतरा राजस्थान में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा सामाजिक समरसता,सामाजिक एकता कुटुम्ब प्रंबधन विषय पर गोष्ठी आयोजित हुई, जो कि शाखा के उपदेशक संघ प्रचारक बाबा नन्दलाल जी ने भजन एवं वक्तव्य किया ,साथ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राणी भटियाणी संस्थान के अध्यक्ष रावल किशन सिंह जी, कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं पावन सानिध्य पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के आशीर्वचन के साथ गोष्ठी प्रारंभ हुई,
कुंवर हरिश्चन्द्र सिंह जी ,मैनेजर जेठू सिंह जी सहित हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही , तदोपरान्त रावल किशन सिंह जी के साथ पूज्य गुरुदेव ने झालामाल रावल मल्लीनाथ जी के दर्शन किया ,भक्ति और शक्ति का संगम भक्त शिरोमणि राणी रूपांदे का दर्शन किया ,एवं विशेष रूप से राणी भटियाणी गौशाला, यज्ञशाला साथ ही रावल किशन सिंह जी के संरक्षण में कुंवर हरिश्चन्द्र सिंह जी के देख देख में जसोल झालामाल पलिया सभी स्थानों पर प्रकृति को संरक्षित करने के लिये वृक्ष लगाये गौ के लिये घास एवं वन्य जीवों के लिये पक्षियों के लिये जल संक्षरक्षित करने के लिये तालाब हर जगाह पर घास वृक्ष सभी लाकर लगाया जिसमें लुप्त होती हुई विभिन्न प्राजातिये के पुष्ष के फल के वृक्ष लगाये उनका संरक्षण का पूरा कार्य में लगे हुये है आज पूज्य गुरुदेव ने रावल किशन सिंह जी के साथ जाकर प्राकृतिक दर्शन ,राणी रूपांदे के दर्शन ,रावल मल्लीनाथ जी के दर्शन किये ।
हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिवअमित कुमार शर्माश्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश