Back to all Post

आज द्वितीय दिवस-दक्षिण भारतीय शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा 21/22/23 जनवरी 2022

जय दूधेश्वर महादेव 
           !! दक्षिण भारतीय शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा 21/22/23 जनवरी 2022 !!
आज श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में रूद्राभिषेक स्थल पर पूज्य गुरुदेव के पूर्ण प्रयास से शिवलिंग स्थापना हो रही है क्योंकि मन्दिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है जिसमें रूद्राभिषेक करने में समस्या होती थी इस लिए पूज्य गुरुदेव के मित्र तमिलनाडु में सैकडो मन्दिरो का जीर्णोद्धार करा चुके श्री नटराजन स्वामी जी ,का एक पूज्य गुरुदेव से निवेदन था कि दूधेश्वर मठ में दक्षिण भारतीय शिवलिंग मन्दिर में स्थापित होना चाहिए तो उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए महाराज श्री ने नटराजन स्वामी जी द्वारा भेजा गया शिवलिंग का प्राण प्रतिष्ठा करवा करें है  ,

प्राण-प्रतिष्ठा पूजन पूज्य गुरूदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के आज्ञा से  संजय गर्ग एवं अक्षय गर्ग शंकर गारमेंट्स तुराबनगर, धनेश्वर दयाल विजेन्द्र कुमार दादरी वाले ने अपने पूर्वजों के स्वर्गीय जयन्ती प्रसाद गर्ग व स्व०राजीव गर्ग ,एवम् स्व०विजेन्द्र गर्ग व स्व ०श्रीमति सुनीता गर्ग की पुण्मस्मृति में कर रहे हैं ,जिसमें त्रि दिवसीय पूजन में आज द्वितीय दिवस प्रातः काल 6 बजे से लेकर 9 बजे तक पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज के पावन सानिध्य एवं अध्यक्षता में पूजन सम्पन्न हुआ,जिसमें शिवलिंग को जलाधिवास ,अन्नाधिवास,फलाधिवास,पुष्पाधिवास, कराया गया , ,कल 23 जनवरी को दक्षिण भारतीय शिवलिंग की विधि विधान से 7से 8 बजे तक शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा होगी ,8 से 9 बजे तक रूद्राभिषेक होगा ,11:30 बजे भोग लगेगा ,1 बजे भण्डारा प्रसाद प्रारम्भ होगा इसी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सम्पन्न होगा , प्राण-प्रतिष्ठा का सारी सेवा शंकर गारमेंट्स तुराब नगर गर्ग परिवार ने किया है ।

1 Comment

  • Bhai king
    January 23, 2022

    Jai mahakal ki nagari ki

Add Your Comment