जय दूधेश्वर महादेव
“देव दर्शन धर्मचेतना जनजागृति व्यसन विराम एक प्रयास यात्रा ” (11दिवसीय राजस्थान मध्यप्रदेश गुजरात महाराष्ट्र यात्रा 18 नवंबर से 28 नवंबर तक )
जिसमें आज सप्तम् दिवस दिवस जसोल माजीसा धाम मां राणी भटियाणी माता मन्दिर जसोल बाड़मेर राजस्थान में प्रातः काल श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा ने माजीसा राणी भटियाणी माता के दर्शन किये लाल बन्ना सा ,सवाई सिंह जी बायोसा के दर्शन करके तदोपरान्त जसोल में श्रीमती सुआ देवी भन्साली राजकीय बालिका उत्तर माध्यमिक विद्यालय जसोल बाड़मेर में आयोजित 66 वी राज्य स्तरीय माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालय 17 व19 वर्ष छात्रा बाॅस्केटबाल प्रतियोगिता 2022 चार दिवसीय जिसमें आज पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज के पावन सानिध्य एवं अध्यक्षता में आज सम्पन्न हुआ
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राणी भटियाणी माता मन्दिर संस्थान के कुंवर हरिश्चन्द्र सिंह जी जसोल संस्थान के अध्यक्ष रावल किशन सिंह जी के निर्देशन मे 4 दिन तक जलपान भोजन की व्यवस्था की गई ,साथ ही पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी, प्रधान भगवत सिंह बालोतरा एवं शिक्षाधिकारियो ने पूर्ण व्यवस्था की सरपंच जसोल ईश्वर सिंह जी चौहान, प्रतियोगिता में 52 टीमों ने भाग लिया 800 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें विजयी टीम को आज ट्राफी देकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में उपस्थित विशेष अतिथियों में उच्च शिक्षा अधिकारी जोधपुर डिविजन प्रेम चन्द सांखला जी ,सहित शिक्षा अधिकारी एवं विद्यालय का पूरा स्टाफ सभी ने बहुत सुन्दर कार्यक्रम आयोजित किया ,साथ ही राजस्थान बाड़मेर जिले मे 11 दिवसीय यात्रा के तहत, विभिन्न स्थानों पर हवन यज्ञ कन्या पूजन करके सनातनधर्म के प्रति जन जाग्रति एवं व्यसन विराम का संकल्प ,यज्ञ पूजन कन्या करके धर्म जाग्रति जन जाग्रति समरसता सद्भावना सभी जाति के लोग ह्रदय रूपी मंच पर एक आकर राष्ट्र विकास राष्ट्र हित में कार्य करें सनातन धर्म के प्रति जागरूक होकर सन्तों का सम्मान एवं सन्तों के नेतृत्व में राष्ट्रहित में कार्य करें ,
हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिवअमित कुमार शर्माश्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मंदिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश