भगवान दूधेश्वर की पूजा-अर्चना व रूद्राभिषेक के बाद श्रीमहंत नारायण गिरि का आशीर्वाद लिया
शिव गोपाल मिश्र ने सेवा की ऐसी मिसाल कायम की है, जो पूरे विश्व के लोगों को प्रेरित कर रही हैः महाराजश्
गाजियाबादः
रेलवे कर्मचारियों को ही अपना परिवार मानकर दिन-रात उनकी सेवा करने तथा अधिकारों व हक की लडाई लडने वाले ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्र को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय परिषद के जेसीएम, संयुक्त परामर्श दात्री समिति के सचिव स्टाफ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रेलवे के सबसे बड़े कर्मचारी संघ के महासचिव मिश्र अब बतौर सचिव जेसीएम में भी अपनी सेवा देंगे। जेसीएम, संयुक्त परामर्श दात्री समिति के सचिव की जिम्मेदारी मिलने के बाद शिव गोपाल मिश्र शुक्रवार को सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर पहुंचे और भगवान का अभिषेक व रूद्राभिषेक कर मंदिर के श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्रीपंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज से भेंटकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
आचार्य तोयराज उपाध्याय, रोहित त्रिपाठी सामवेदी, नित्याचंद आचार्य, विकास पांडे, नंदू पंडित, आचार्य अमित शर्मा, दीपांकर पांडे ने शिव गोपाल मिश्र को पूजन व रूद्राभिषेक कराया। महाराजश्री के शिष्य रमेश गिरि ने उनका स्वागत किया और फूलों का गुलदस्ता देकर उनको सम्मानित किया। शिव गोपाल मिश्र ने महाराजश्री से भेंटकर उनका आशीर्वाद किया। श्रीमहंत नारायण गिरि ने कहा कि शिव गोपाल मिश्र ने सेवा की ऐसी मिसाल कायम की है, जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। परिवार में बहुत बडी दुर्घटना होने के बाद भी वे हारे या थके नहीं बल्कि और अधिक उत्साह व जोश के साथ रेलवे कर्मचारियों के लिए दिन-रात संघर्ष कर रहे हैं।
लाखों रेलवे कर्मचारियों को ही वे अपने परिवार का सदस्य मानते हैं और उनके सुख-दुख में ना सिर्फ साथ रहते हैं, बल्कि उनके लिए दिन-रात संघर्ष भी करते हैं। कम्युनिस्ट होने के बाद भी उनमें भगवान शिव के प्रति पूर्ण आस्था व श्रद्धा है और उन्हें जब भी समय मिलता है, वे मंदिर में आकर भगवान दूधेश्वर नाथ की पूजा-अर्चना करते हैं और उनसे भेंटकर आशीर्वाद भी लेते हैं। शिव गोपाल मिश्र ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के महासचिव के रूप में वर्षो से लाखों रेलवे कर्मचारियों की आवाज बने हुए हैं।
अब उन्हें जेसीएम, संयुक्त परामर्श दात्री समिति के सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है। जेसीएम 36 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों की संस्था है। इसके तहत रेलवे, रक्षा, सिविलियन, डाक, केंद्रीय सचिवालय, आयकर विभाग आदि की यूनियन शामिल हैं। उनके सचिव बनने से 36 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों की आवाज अब मजबूती से उठ सकेगी, जिससे कर्मचारियों की समस्याओं का तो समाधान होगा ही, साथ ही आम जनता को भी इन विभागों की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सकेगा। राजेश गोस्वामी, रेलवे अधिकारी श्रीमती प्रवीण सिंह ने भी उनके साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की।