Back to all Post

फाल्गुन महाशिवरात्री मेला 10/11 मार्च 2021 बुधवार रात्रि को भगवान शिव की दिव्य बारात का आयोजन हुआ।

बुधवार रात्री को भगवान शिव की दिव्य बारात का आयोजन श्री दूधेश्वर श्रंगार सेवा समिति की ओर से किया गया। जिसमें भगवान शिव नंदी( बैल) पर सवार होकर मंदिर में पहुंचे। तथा मां पार्वती रथ पर आयी।

सिद्ध पीठ श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर:-

सिद्ध पीठ श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश मे फाल्गुन महाशिवरात्रि मेला बहुत धूम धाम से मनाया गया ,10 मार्च की मध्य रात्री 12 बजे भगवान शिव मां गौरा का विवाह हुआ ,शिव बरात बहुत धूम धाम से ढोल नगाड़ों के साथ भक्त नृत्य करते हुये निकाली ,भगवान दूधेश्वर गृभगृह मे शिव विवाह हुआ तदोपरान्त पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा ने भगवान शिव मा पार्वती का स्वारूप धारण किये दोनो को सम्मानित किया ,प्रथम भगवान दूधेश्वर का जलभिषेक महाराज श्री ने किया तदोपरान्त रात्री 12 बजे भक्तो का जलाभिषेक प्रारम्भ हुआ ,प्रातःकाल आरती श्रृंगार व 56 भोग प्रसाद प्रकार मोहित जी एवं उनके सहयोगियों ने किया

शिव पार्वती का विवाह:-

शिव पार्वती का विवाह(shiv vivah dudheshwarnath mandir) के बाद भगवान दूधेश्वर का अभिषेक किया गया। विवाह उपरांत मां पार्वती को पालकी में बिठा कर विदाई की गयी। इस अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए मन्दिर के सिंह द्वार पर प्रसिद्ध जागरण पार्टी दिल्ली वाले भगवान शिव के भजनों का निरंतर गुणगान करते रहे। मंदिर परिसर में रंग बिरंगी लाइटें भी मंदिर की भव्यता को बढ़ा रही थी। महाशिवरात्रि पर मन्दिर की समस्त व्यवस्थाएं श्री दूधेश्वर श्रंगार सेवा समिति के अध्यक्ष श्री विजय मित्तल जी के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर समस्त समिति सदस्य एवं कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे ।

शिव जी और माँ पार्वती के विवाह का वीडियो देखे:-

हर हर महादेव 
विश्व संवाद सम्पर्क सचिव

अमित कुमार शर्मा 

श्री दूधेश्वर नाथ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश

Post created by Hamarivirasat.com

2 Comments

  • Mahesh Tyagi
    March 12, 2021

    Har har mahadev

  • Anil sharma
    March 12, 2021

    भगवान श्री दूधेश्वर नाथ जी महाराज सभी भक्तों पर अपने आशीर्वाद की सदैव वर्षा करते रहें

Add Your Comment