Back to all Post

काली माता मन्दिर पटियाला पंजाब मे ब्रह्मलीन जगद् गुरू स्वामी श्री पंचानन्द गिरि जी महाराज का विशाल षोडशी भण्डारा एवं मूर्ति अनावरण

जय दूधेश्वर महादेव

आज काली माता मन्दिर पटियाला पंजाब मे ब्रह्मलीन जगद् गुरू स्वामी श्री पंचानन्द गिरि जी महाराज का विशाल षोडशी भण्डारा एवं मूर्ति अनावरण का विशाल कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ,कार्यक्रम के अध्यक्ष व दिशानिर्देशक श्रीमहन्त हरि.गिरि.जी.महाराज अन्तर्राष्ट्रीय संरक्षक श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा महामंत्री अखिल भारतीय अखाडा परिषद् की के दिशानिर्देश मे श्रीपंचदशनाम जूना अखाडा के अध्यक्ष सभापति श्रीमहन्त प्रेम गिरि जी महाराज ने ब्रह्मलीन पंचानन्द गिरि जी के स्थान पर नवमहन्त नियुक्त किये.जाने का प्रस्ताव श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के समक्ष व.भक्तो के समक्ष रखा

सन्तो महन्तो की उपस्थिति:-

  • जूना अखाड़ा13 मढी के रिद्धनाथी बालक गद्दी के गादीपति श्रीमहन्त पृथ्वी गिरि जी महाराज हिसार हरियाणा,
  • महामण्डलेश्वर स्वामी श्री महेशानन्द गिरि जी महाराज वृन्दावन पीठाधीश्वर श्रीधाम वृन्दावन,
  • श्रीमहन्त नारायण गिरि जी जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली सन्य महामण्डल ,
  • पंजाब मण्डल जूना अखाड़ा के धुरी के महन्त हरदेव गिरि जी महाराज,
  • सैक्रेटरी श्रीमहन्त महेश पुरी जी महाराज,
  • सैक्रेटरी श्रीमहन्त मोहन भारती जी महाराज,
  • महामंत्री श्रीमहन्त केदार पुरी जी महाराज,
  • श्रीमहन्त दौलत गिरि जी महाराज,
  • महामण्डलेश्वर स्वामी श्री नरसिन्हानन्द गिरि जी महाराज काली मन्दिर डासना ,
  • महामण्डलेश्वर स्वामी श्री विरेन्द्रानन्द गिरि जी महाराज हिमालय योगी ,
  • श्रीमहन्त विद्यानन्द गिरि जी महाराज सादीहरी पंजाब ,
  • महामण्डलेश्वर सत्यानन्द गिरि जी ,
  • किन्नर अखाडा के महामण्डलेश्वर पवित्रा नन्द गिरि जी ,
  • श्रीमहन्त सहदेवानन्द गिरि जी ,
  • श्रीमहन्त आनन्द गिरि जी ,
  • श्रीमहन्त पशुपति गिरि जी ,
  • महन्त मोहिनानन्द गिरि जी ,,
  • श्रीमहन्त सिद्धेश्वर यती जी ,
  • श्रीमहन्त शिवानन्द सरस्वती जी ,
  • सैक्रेटरी श्रीमहन्त बृहस्पति गिरि जी ,
  • थानापति महन्त धर्मेन्द्र गिरि जी ,
  • महन्त गिरिशा नन्द गिरि जी देवी मन्दिर दिल्ली गेट गाजियाबाद,

सहित उत्तराखंड पंजाब हरियाणा हिमाचल उत्तर प्रदेश गुजरात अभ्यागत सन्तो महन्तो की उपस्थिति मे पंचानन्द गिरि जी महाराज की शिष्या भुवेश्वरी नन्द गिरि जी को जूना अखाड़ा की ओर से चादर विधि करके नवमहन्त काली मन्दिर गौशाला लंगर का नियुक्त किया गया , तदोपरान्त विशाल षोडशी भण्डारा सम्पन्न हुआ उससे पूर्व फूल समाधी पर शिवलिंग स्थापना करके सन्तो ने पूजन किया तदोपरान्त ब्रह्मलीन पंचानन्द गिरि जघ महाराज की मूर्ति का अनावरण हुआ तत्पश्चात श्रद्धांजलि सभा हुइ महन्त भुवनेश्वरी नन्द गिरि जी को जूना अखाड़ा व भक्तो के सर्वसहमति से महन्त नियुक्त किया गया इस अवसर हर हंन्साली वाले बाबा जी ने चादर विधि किया ,साथ ही व्यवस्था श्री शिव शक्ति सेवा दल लंगर चैरिटेबल ट्रस्ट के सभी भक्तो ने व्यवस्था मे पूर्ण सहयोग किया ।

  हर हर महादेव

विश्व संवाद सम्पर्क सचिव
अमित कुमार शर्मा
श्री दूधेश्वर नाथ मन्दिर
गौशाला मार्ग गाजियाबाद
उत्तर प्रदेश

  हर हर महादेव

विश्व संवाद सम्पर्क सचिव
अमित कुमार शर्मा
श्री दूधेश्वर नाथ मन्दिर
गौशाला मार्ग गाजियाबाद
उत्तर प्रदेश

Add Your Comment