जय दूधेश्वर महादेव
आज त्र्यंबकेश्वर नाशिक महाराष्ट्र में आनन्द अखाड़ा कैलाशवासी ब्रह्मलीन श्रीमहन्त सागरानन्द सरस्वती जी महाराज का षोड़शी भण्डारा सम्पन्न हुआ, सागरानन्द सरस्वती जी को आनन्द अखाड़ा त्र्यंबकेश्वर में समाधिस्थ किया गया था,आज षोडशी भण्डारा एवं महन्ताई चादर जिसमें श्रीमहन्त सागरानन्द सरस्वती जी के उत्तराधिकारी शिष्य शंकरानन्द सरस्वती जी की महन्ताई चादरविधि करके महन्त नियुक्त किया गया ,इस अवसर पर महन्ताई चादर आनन्द अखाड़ा के पंच परमेश्वर ने चादर उढाई , निरंजनी अखाड़ा ने चादर उढ़ाई , श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा की ओर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अन्तर्राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज महामंत्री अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद, कार्यक्रम केविशिष्ट अतिथि अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद ने उढ़ाई , कार्यक्रम की अध्यक्षता निरंजनी अखाड़ा के सचिव श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज ने किया,
साथ ही आवाहन अखाड़ा, अग्नि अखाडा ,अटल अखाड़ा ,उदासीन अखाड़ा ,योगी नाथ सम्प्रदाय के संत प्रमुख स्वामी सम्प्रदाय के सन्त ,वर्करी सम्प्रदाय के सन्त साथ ही त्र्यंबकेश्वर सन्त मण्डल ,षडदर्शन सन्त मण्डल के सभी सन्तों ने उपस्थिति होकर आनन्द अखाड़ा में नवनियुक्त श्रीमहन्त शंकरानन्द सरस्वती जी चादर उढ़ाई साथी ब्रह्मलीन श्रीमहन्त सागरानन्द सरस्वती जी महाराज को श्रद्धांजलि,भावांजली अर्पित किया ,सभी सन्तों ने 2 मिनट का मौन रखा तदोपरान्त षोडशी भण्डारा का आयोजन हुआ नाशिक महाराष्ट्र के स्थानीय विधायक सांसद सदस्य मंत्री समाजसेवी भक्तों की उपस्थिति में भण्डारा सम्पन्न हुआ इस अवसर श्रीमहन्त दिनेश गिरि जी ,श्रीमहन्त बलराम भारती जी , तोतापुरी जी ,थानापति महन्त इच्छा गिरि जी , थानापति निलकंठ गिरि जी ,अजय पुरी जी सहित सैकड़ों सन्तों की उपस्थिति में षोडशी भण्डारा सम्पन्न हुआ ।
हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिवअमित कुमार शर्माश्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ गाजियाबाद उत्तर प्रदेश