**
आज दिनांक 6 दिसंबर को हरियाणा के गोहाना में श्रीमहंत मछंदर पुरी जी महाराज ब्रह्मलीन होने पर श्रीमहंत कपिल पुरी जी महाराज के द्वारा आज सभी साधु-संतों एवं श्रद्धालुओं ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई एवं विधिवत पूजन अर्चन के साथ भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों साधु महात्माओं एवं श्रद्धालुओं का समागम हुआ जोकि श्रीमहंत कपिल पुरी जी के अध्यक्षता में भंडारा एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम संपन्न हुआ एवं कमलपुरी महाराज को उतराधिकारी नियुक्त कर चद्दर ओढ़ाई गई ।
साधु-संतों के सानिध्य में:
सभी साधु-संतों के सानिध्य में महंत बनाया गया। जिसमें अखाड़े के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरी जी के निर्देशानुसार सभी कार्यक्रम पूर्ण हुआ एवं जूना अखाड़ा के सभापति श्रीमहंत प्रेम गिरी जी महाराज ने मंच संचालन किया गया।
जिसमें सैकड़ों साधु सन्तों पहुंचे रमता पंच ,महामंडलेश्वर स्वामी महेशानंद गिरी जी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी श्री कंचन गिरि जी महाराज दिल्ली, बालक गद्दी के श्रीमहंत पृथ्वी गिरी जी महाराज, महामंडलेश्वर करण पुरी, दिल्ली महामंडलेश्वर श्री हिमालय योगी जी महाराज उत्तराखंड, श्रीमहंत नारायण गिरी जी महाराज प्रवक्ता अंतरराष्ट्रीय श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा एवं पीठाधीश्वर श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर गाजियाबाद, महामंडलेश्वर श्रीमहंत महंत निर्वाण नागा बाबा, उदासीन,अभ्यागत, सीताराम सन्यासी निर्मल समस्त भारतवर्ष साधु-संतों की उपस्थिति में ब्रह्मलीन श्रीमहंत मछंदर पुरी जी महाराज का भंडारा एवं श्रद्धांजलि धूमधाम संपन्न हुआ इसमें श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़े के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहें एवं बाड़मेर राजस्थान से आए प्रताप पुरी जी , जगदीश पुरी जी ,देवपुरी जी महाराज और सभी संत महात्माओं का उपसभापति श्री श्री उमा शंकर भारती जी सचिव श्री मोहन भारती जी और सभी अखाड़ों के संतों की उपस्थिति में धूमधाम से भंडारा का प्रसाद ग्रहण एवं दक्षिणा भेंट कर सभी को विदाई दी गई। जिसमें सैकड़ों साधु सन्तों महात्माओं भक्तों ने भाग लिया।
एस आर सुथार मीडिया प्रभारी दूधेश्वर नाथ मंदिर गाजियाबाद