गाजियाबादः श्री धर्मार्थ सेवा समिति का 38 वां कांवड़ शिविर व मां अन्नपूर्णा भंडारा गुरूवार से मेरठ रोड पर स्टील वार्ड के निकट पुलिस चौकी के सामने शुरू हो गया। कांवड़ शिविर व मां अन्नपूर्णा भंडारा का शुभारंभ श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने भगवान शिव, माता पार्वती की पूजा-आरती कर व नारियल फोडकर कया। समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों व वहां मौजूद धर्मप्रेमियों ने महाराजश्री का स्वागत-अभिनंदन किया व उनका आशीर्वाद लिया। श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज ने कहा कि श्री धर्मार्थ सेवा समिति 38 वर्ष से निरंतर कांवड़ शिविर का आयोजन करती आ रही है। आज मोदीनगर से श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर के बीच 500 कांवड़ शिविर लगते हैं, मगर एक समय ऐसा था, जब सिर्फ श्री धर्मार्थ सेवा समिति का ही शिविर हुआ करता था। सबसे पहले शिविर लगाने की परम्परा समिति ने ही शुरू की है, जिसके लिए समिति के सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं। महाराजश्री ने कहा कि कांवडि़एं साक्षात भोले का ही स्वरूप हैं और अतः उनकी सेवा करना व पूजा करना भगवान शिव की सेवा व पूजा करने के समान ही है। लाखों-करोडों कांवडिएं गंगोत्री, गौमुख, हरिद्वार आदि से गंगाजल लाते हैं, इनमें हरियाणा, राजस्थान आदि राज्यों के कांवडिएं भी होते हैं।
कांवड शिविर:-
समिति इनके लिए कांवड शिविर लगा रही है, जो कि बहुत ही पुण्य का कार्य है। कांवड यात्रा समुद्र मंथन से जुडी है। मंथन के दौरान 14 रत्नों के साथ हलाहल निकला तो भगवान विष्णु के कहने पर भगवान शिव ने उसे गले में धारण किया, जिससे उनका कंठ नीला हो गया और वे नीलकंठ कहलाए। हलाहल के प्रभाव को कम करने के लिए देवी-देवताओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया और तभी से कांवड परम्परा शुरू हो गई
जो आज विश्व भर में प्रसिद्ध है। महंत गिरीशानंद गिरी महाराज, महंत मुकेशानंद गिरी महाराज, महंत कन्हैया गिरी महाराज, स्वामी रमेशानंद गिरी महाराज,धर्मयात्रा महासंघ के अध्यक्ष विकास बंसल, समाजसेवी अजय चौपडा, कांग्रेस नेता सुशांत गोयल, एसबीएन ग्रुप के डायरेक्टर तरूण रावत आदि भी मौजूद रहे। समिति व शिविर के संयोजक नरेंद्र गुप्ता, उदयवीर सिंह, डॉ अशोक मलिक, मनोज गुप्ता, मुकुट लाल संजय गर्ग, गौरव, प्रदीप कुमार, मुनेश कुमार गोयल, प्रमोद कुमार, सुनील कुमार पिंटू, जीवनराम श्री भगवान, अनिल कौशिक, कृष्ण गोपाल गोयल, मनोज, समिति के प्रधान रविंद्र कुमार गोयल, प्रधान कैम्प सुधीर कंसल, विजय कुमार गोयल, अशोक कुमार गुप्ता, सतीश गुप्ता, ब्रजमोहन, ज्ञानीराम गुप्ता, अशोक झांब, हरीमोहन अग्रवाल आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। शिविर में कांवडियों के लिए भोजन, जलपान, स्नान, चिकित्सा व विश्राम की सुविधा उपलब्ध रहेगी।