श्रावण पुरूषोत्तम मास में भागवत कथा का श्रवण करने से होगा बेडा पारः श्रीमहंत नारायण गिरि
30 जुलाई को भजन गायक नंदकिशोर नंदू खाटू श्याम का संकीर्तन करेंगे
गाजियाबादः
सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में श्रावण पुरूषोत्तम मास के अवसर पर आयोजित श्रीमद् भागवत महाज्ञान यज्ञ के पांचवें दिन गुरूवार को भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव घूमधाम से मनाया गया। नंदोत्सव बधाई उत्सव में भक्त भजनों पर घंटों झूमते रहे। भगवान की बाल लीलाओं व माखन चोरी की लीलाओं के प्रसंग ने भक्तों को भाव-विभोर कर दिया। हजारों भक्तों की मौजूदगी में गोवर्धन पूजन किया गया। श्रीमद् भागवत महाज्ञान यज्ञ का आयोजन श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली सन्त महामण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष, यूनाइटिड हिंदू फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि की प्रेरणा से श्री खाटू श्याम परिवार की ओर से किया जा रहा है।
मंदिर के मीडिया प्रभारी एस आर सुथार ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा का आनंद लेने के लिए हजारों श्रद्धालु आ रहे हैं। सभी को कथा में श्रीमहंत नारायण गिरि का आशीर्वाद भी मिल रहा है। गुरूवार को कथा में कथा व्यास पद्म श्री विभूषित तपस्वी सन्त राधारानी के कृपापात्र श्री रमेश बाबा हनुमान मन्दिर बरसाना की कृपापात्र कथा प्रवक्ता सुश्री मुरलिका, कथा व्यास श्रीजी समेत 5 कथा प्रवक्ताओं ने कृष्ण जन्म, नंद बधाई उत्सव के साथ भगवान की माखन चोरी व अन्य बाल लीलाओं का वर्णन किया तो मंदिर ही नहीं आसपास का क्षेत्र में भगवान कृष्ण के जयकारों से गूंज उठा।
रमेशानंद गिरि, दिल्ली गेट देवी मंदिर के महंत गिरिशानंद गिरि, बाबा लाल मंदिर के पंडित महेश वशिष्ठ, मुख्य आयोजक अनिल कुमार गुप्ता, गौरव गर्ग दीपाली ज्वैलर्स समेत हजारों भक्तों की मौजूदगी में गोवर्धन पूजन व अन्नकूट उत्सव हुआ। इस अवसर पर श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली सन्त महामण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष, यूनाइटिड हिंदू फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि ने कहा कि पुरूषोत्तम मास को सभी मास में सबसे उत्तम मास माना जाता है।
श्रावण पुरूषोत्तम मास:-
इस बार 19 वर्ष के बाद श्रावण व पुरूषोत्तम मास का संयोग बना है। ऐसे में श्रावण पुरूषोत्तम मास का महत्व और भी बढ गया है। इस मास में भगवान विष्णु व भगवान शिव की दोनों कृपा एक साथ प्राप्त होने से भक्तों के जन्म-जन्मांतर के पाप भी नष्ट हो जाएंगे और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी। पुरूषोत्तम मास में पूजा-पाठ का फल अन्य मास की अपेक्षा कई गुना अधिक मिलता है। इस मास में श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने का विशेष फल मिलता है। भागवत कथा भगवान का ही रूप है। यही कारण है कि पुरूषोत्तम मास में जो भी सच्चे मन से भागवत कथा का श्रवण करता है, वह भव सागर से पार हो जाता है। श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 29 जुलाई तक होगा। रविवार 30 जुलाई को सुबह 9 बजे हवन होगा और उसके बाद 11 बजे से भंडारे का आयोजन किया जाएगा। रविवार 3. जुलाई को सायं 6 बजे से श्री श्याम बाबा का संकीर्तन हागा जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक नंदकिशोर नंदू भईया भजनों से श्याम बाबा का गुणगान करेंगे। श्रीमद् भागवत कथा व श्री श्याम बाबा के संकीर्तन में श्री दूधेश्वर मन्दिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग, कथा आयोजन समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष पवन कुमार सिंघल, प्रचार मंत्री राजेश वर्मा, हरिकांत आदि का विशेष सहयोग मिल रहा है।