Back to all Post

श्रीदुधेश्वरनाथ मंदिर से हरी झंडी दिखाकर हरिद्वार के लिए साधु महात्माओं कि बस रवाना

 
 आज गाजियाबाद सिद्ध पीठ श्रीदुधेश्वरनाथ मंदिर ने हरिद्वार में 5 मई को होने वाले उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भागीरथी नवनिर्मित पर्यटन भवन का लोकार्पण समारोह यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ  सीएम 5 मई को हरिद्वार में गंगा किनारे उत्तरप्रदेश के नवनिर्मित पर्यटक आवास गृह ‘भागीरथी’ का लोकार्पण करेंगे. जिसमें कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक समेत यूपी और उत्तराखंड के कई मंत्री भी शामिल होंगे. बता दें कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश दोनों राज्यों के बीच हुए परिसंपत्ति बंटवारे में होटल अलकनंदा उत्तराखंड को मिला है और उसके बराबर में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भागीरथी होटल का निर्माण कराया गया है

जिसके लोकार्पण मे गाजियाबाद से विभिन्न मंदिरों से साधु संत महात्माओ 5 मई को सीएम योगी हरिद्वार में उत्तर प्रदेश टूरिज्म के नए रिसोर्ट ‘भागीरथी’ का उद्घाटन करेंगे. इसमें 90 कमरे और 10 सुइट हैं. यह रिसोर्ट पिछले ढाई सालों में बनकर तैयार हुआ है. यह यूपी के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. 5 मई को होटल अलकनंदा उत्तराखंड के हिस्से में चला जाएगा और भागीरथ यूपी को मिलेगा.जिसमे गाजियाबाद जिले से विभिन्न मंदिरों से साधु संत महात्माओ कि बस श्रीदुधेश्वरनाथ मंदिर से रवाना होकर हरिद्वार पहुंचेगेजिसमें उत्तर प्रदेश के सीएम  कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत  जिसमें गाजियाबाद स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ श्रीदुधेश्वरनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा के श्रीमहंत नारायण गिरी जी महाराज के सानिध्य में रवाना हुए जिसमें दुधेश्वर वेद विद्यापीठ के आचार्य एवं छात्राओं द्वारा मन्त्रोउच्चारण के साथ श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष श्री धर्मपाल गर्ग एवं गाजियाबाद अपर जिलाधिकारी विपिन कुमार जी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जिसमें गाजियाबाद मंदिरों के महंत एवं पुजारियों एवं अन्य साधु संतों ने भाग लेने के लिए रवाना हुए ।मीडिया प्रभारी एस आर सुथार ने बताया कि  गाजियाबाद स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ श्रीदुधेश्वरनाथ मंदिर से पुजारी एवं दैवी मंदिर घंटाघर के महंत गिरीशानंद गिरि जी महाराज,शिव मंदिर पटेल के महंत विजय गिरी जी महाराज, स्वामी मुकेशानन्द गिरि जी महाराज,रुपगिरि जी महाराज, बब्लू गिरी जी महाराज, अतुल गिरि जी महाराज, श्रीमहंत रामापुरी जी महाराज,कमल गिरि जी महाराज आदि अनेक साधु संत महात्माओ गाजियाबाद से रवाना हुए जो सीएम योगी 5 मई को हरिद्वार के लोकाऐ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे 
एस आर सुथारमीडिया प्रभारी दूधेश्वर मंदिर

Add Your Comment