गाजियाबाद : श्रीदुधेश्वरनाथ में प्रति वर्ष हिमाचल पंजाब हरियाणा राजस्थान दिल्ली उत्तर प्रदेश से कांवडिये जाकर हरिद्वार गंगोत्री गौमुख बद्रीनाथ एवं अन्य पवित्र स्थानों से जल लाकर लाखों कांवड़ियों ने हाजिरी का जल भगवान दूधेश्वर को अर्पित किया। भक्तों के लिए विश्राम की व्यवस्था मन्दिर व प्रसासन की ओर से शम्भूदयाल इंटर कालेज ,डिग्री कालेज मे एवं अन्य शिविरों में विश्राम की पूरी व्यवस्था थी। विभिन्न स्थानों पर चल रहे शिविरों में सेवा के विशेष इंतजाम दिखे। विशेष रूप से आज श्री दूधेश्वरनाथ महादेव मठ मंदिर के आसपास बड़ी संख्या में शिविर लगे हुये है ,
श्रावण कावंडिया शिवरात्रि मेला 14/15/16 जुलाई:-
श्रावण कावंडिया शिवरात्रि मेला 14/15/16 जुलाई को होने के चलते श्रद्धालुओं की भी शिव मंदिरों में भारी भीड़ जुटी। शिवालयों में आज हाजिरी का जल चढ़ाया गया। दूर-दूर स्थानों से आए कांवड़ियों ने भगवान दूधेश्वर को हाजिरी लगाते हुए जल चढ़ाया। लाखों की तादात में शिव भक्त मंदिरों में पहुंचे। दूधेश्वरनाथ मंदिर में सुबह से कांवड़ियों की लाइन लगी वहीं कांवड़ियों के लिए कई सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने सेवा शिविर लगाए गए थे। जिसमें उनके खाने-पीने आदि की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान प्रशासन-पुलिस की सुरक्षा-व्यवस्था भी कड़ी है। वहीं जलाभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ प्रमुख शिव मंदिरों में रही। दूधेश्वरनाथ नाथ मंदिर समेत अन्य शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ रही है। सुबह शुक्रवार से ही भक्तों की भीड़ जुटने लगी थी। मंदिरों के बाहर पूजन सामग्री की दुकानें सजी हुई थीं। भक्तों ने जलाभिषेक के साथ-साथ भगवान को धतूरा, बेलपत्र, अक्षत आदि चढ़ाकर आशीर्वाद मांगा। यातायात पुलिस,सिविल डिफेंस के वार्डन ट्रैफिक संचालन में दे रहे हैं सहयोग
कांवड़ियों को यहां से निकलने में समस्या न हो, इसके लिये पुलिस प्रसासन अपना सहयोग दे रहे हैं।
कांवड़ियों कि सुरक्षा व्यवस्था:-
श्रीदुधेश्वरनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली सन्त महामण्डल (रा०रा)ने बताया कि दूधेश्वरनाथ मंदिर के पास खास तौर पर ध्यान दिया जा रहा है। डीएम राकेश कुमार सिंह व पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा, डीसीपी निपुण अग्रवाल ने आदि सभी अधिकारी कांवड़ियों कि सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए हैं
विशेष रूप से आज सायंकाल 5 बजे गाजियाबाद के लोकप्रिय सांसद सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह जी ने दूधेश्वर नाथ महादेव.मठ मन्दिर आके भगवान दूधेश्वर का पूजन अभिषेक किया तदोपरान्त पूज्य गुरुदेव से आशीर्वाद प्रात किया एवं महाराज श्री ने भगवान दूधेश्वर का आशीर्वाद स्वारूप पटका माला दूधेश्वर भगवान का प्रतीक चिन्ह भेट किया एवं आज वी के सिंह जी ने.कहा कि राज्य सरकार,केन्द्र सरकार के सहयोग से जिला प्रसासन एवं.पुलिस प्रसासन.नगर निगर सभी के सहयोग से जैसे काशी विश्वनाथ का कोरिडोर बानया गया है वैसे दूधेश्वर मन्दिर का कोरिडोर बानाया जायेगा जिसका कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ होगा ,
एवं वी के सिंह जी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जो कि किसी भी भक्त एवं श्रद्धालुओं को दर्शन करने में कोई दिक्कत नहीं हो,क्योंकि शुक्रवार की रात्री 12 बजे से त्रयोदशी का जल प्रारम्भ होगा शनिवार 15 जुलाई सायंकाल 8:30बजे से शिव चतुर्दशी का जल प्रारम्भ होगा जौ.कि रविवार रात्री 10.बजे.तक चलेगा शिवरात्रि व्रत 15 जुलाई को शिवरात्रि व्रत भी शनिवार का होगा सुबह एवं शाम भव्य आरती जिसमें 108 प्रकार का भोग लगाया जायेगा इसके बाद चतुर्दशी का जलाभिषेक 8::32 से कांवड़ियों द्वारा जलाभिषेक किया गया जो 16 जुलाई रात्रि 10बजे तक चलेगा । जिसमें पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी व्यवस्था कि गई।पुरा मेला चैत्र सीसीटीवी निगरानी कि जा रही है। जिसमें गाजियाबाद जिला प्रशासन पुरा सुरक्षा व्यवस्था में लगा हुआ है।
एस आर सुथार मीडिया प्रभारी श्रीदुधेश्वरनाथ