Back to all Post

568 वा श्री दूधेश्वर प्राकट्य उत्सव बहुत धूम धाम सम्पन्न हुआ-श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर

जय दूधेश्वर महादेव
।।568 वा श्री दूधेश्वर प्राकट्य उत्सव बहुत धूम धाम सम्पन्न हुआ ।।

7 नवंबर 2022 सोमवार सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर में काशी विश्वनाथ के उपज्योतिर्लिंग ब्रह्मा जी की मानस पुत्री हरनन्दी नदी के तट पर स्थित महर्षि विश्वेश्रवा का कैलाश में स्थित भगवान दूधेश्वर का 568 वा प्राकट्य उत्सव 7 नवंबर 2022 सोमवार कार्तिक शुक्ल पक्ष वैकुंठ चतुर्दशी के एक दिवसीय कार्यक्रम बहुत धूम धाम से मनाया गया.

श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा की परम्परा:-

श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा की परम्परा में प्रथम महन्त  ब्रह्मलीन श्री महन्त वेणी गिरि जी महाराज से लेकर 16 वें वर्तमान श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज  निरन्तर गौरवशाली परंपरा गत चल रहा है जिसमें आज  प्रातः काल 2 बजे से 4 बजे तक भगवान दूधेश्वर का नमक चमक षोडशोपचार राजोपचार से अभिषेक पूजन हुआ विशेषतः मन्दिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग जी एवं पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर जी के उत्तम स्वास्थ्य लाभ के लिए श्री दूधेश्वर वेद विद्यालय के प्राचार्य तोयराज उपाध्याय जी आचार्य विकास पाण्डेय जी आचार्य नित्यानंद जी द्वारा पूजन हुआ.

प्रातः काल श्रृंगार सेवा समिति :-के मोहित जी ,राहुल तंवर जी एवं अन्य भक्तों के द्वारा बाबा दूधेश्वर का भव्य श्रृंगार किया ,

सायंकाल 4 बजे पूज्य गुरुदेव ने भगवान दूधेश्वर का षडंग रूद्राभिषेक किया पंचामृत पंचगव्य एवं दुग्ध से अभिषेक पूजन किया तदोपरान्त श्री दूधेश्वर श्रृंगार सेवा समिति के अध्यक्ष विजय मित्तल जी ने भगवान दूधेश्वर का भव्य श्रृंगार किया एवं प्रथम प्रसाद 56 भोग मन्दिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग जी के ओर से भगवान को अर्पित किया गया.

568 वे प्राकट्य उत्सव के अवसर पर 568 घी के दीपक समाधी पर  जलाकर दीप दान करके सिद्ध गुरूमुर्तियो का स्मरण किया क्योंकि कहते हैं कि शिव‌का वास कैलाश में होता है या श्मशान तो पवित्र श्मशान जैसे कि यहां पर ब्रह्मलीन गुरूमुर्तियो की समाधी है गुरूमुर्तियो का वास है तो निश्चित ही यह पवित्र स्थान है उनको भी स्मरण करके भावांजली अर्पित किया,साथ ही मन्दिर परिसर में स्थापित अभिषेक स्थल पर दक्षिण भारतीय शिवलिंग पर बाबा महाकाल स्वारूप का भव्य श्रृंगार किया गया , तत्पश्चात पूज्य गुरुदेव ने भगवान दूधेश्वर की दीप आरती किया धूप आरती पुजारी मंगल गिरि जी ने किया विशेषतः 7 बजे से 11 बजे तक अखिल भारतीय गोस्वामी महासभा के अध्यक्ष महन्त सच्चिदानंद गिरि जी ,उनके सुपुत्र जो कि एयर इंडिया के पायलट भी है हीरानन्द गिरि जी दोनों ने बहुत ही भव्य संगीतमयी भजन प्रस्तुत किये साथ ही भगवान की नृत्य नाटिका प्रस्तुत की ,रात्री काल भण्डारे का आयोजन मन्दिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग जी , उपाध्यक्ष अनुज गर्ग जी के द्वारा हुआ ,जिसमें सन्तों ने वैदिक बटुकों ने भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया ,सभी कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं सानिध्य पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज ने किया ,साथ कार्यक्रम में सभी व्यवस्थाओ में विजय मित्तल जी समस्त श्रृंगार सेवा समिति के कार्यकर्ता ,श्रीमहन्त गौरी गिरि श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर समिति के समस्त कार्यकर्ता कार्यलय प्रभारी शंकर झा ,मैनेजर गौरव शर्मा , वरिष्ठ आचार्य लक्ष्मीकांत पाणी जी ,श्री रमेश गिरि जी सहित समस्त स्वयं सेवको ने सम्पूर्ण व्यवस्था में योगदान दिया।विशेष रूप से मन्दिर परिसर को लाइटों से पुष्पों बहुत भव्य सजाया गया आज प्राकट्य उत्सव के अवसर पर मन्दिर में हजारों भक्तों ने भगवान दूधेश्वर का दर्शन पूजन करके आशीर्वाद प्राप्त किया ।


  हर हर महादेव 
विश्व संवाद सम्पर्क सचिवअमित कुमार शर्मा श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश

Add Your Comment