Back to all Post

सिद्ध पीठ श्री दूधेश्वर भगवान का 567 वा प्राकट्य उत्सव कल

*श्रीदूधेश्वर प्राकट्य उत्सव कल* 
गाजियाबाद  दिनांक 17नवम्बर2021को  स्थित सिद्ध पीठ श्री दूधेश्वर भगवान का 567 वा प्राकट्य उत्सव के शुभ अवसर पर सायं काल 3:30 बजे  श्रीमहंत नारायण गिरी जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर व मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग जी , गिन्नीदेवी गर्ग परिवार ने भगवान दूधेश्वर का पंचोपचार षोडशोपचार नमक चमक से रूदाअभिषेक किया जायेगा.

जिसमें दूधेश्वर वेद विद्या पीठ के प्रधानाचार्य तोयराज उपाध्याय एवं आचार्य  समस्त विद्यार्थियों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ अभिषेक पूजन कर पुजन किया जायेगा शाम 6 बजे आरती उसके उपरांत श्रृंगार सेवा समिति के अध्यक्ष विजय मित्तल जी व उनके समस्त कार्यकर्ताओ द्वारा भगवान दूधेश्वर बाबा का भव्य रुप से दिव्य श्रृंगार किया जायेगा जिसमें  56 भोग  भगवान को अर्पण किए जायेगा.

तदोपरांत मंदिर के पुजारी द्धारा धूप आरती की जायेगी साथ दीप आरती  की भगवान दूधेश्वर की महाआरती होगी इसके बाद 1100 दीपक जला कर दीप दान किया एवं दूधेश्वर सिंगार सेवा समिति की और से भगवान का प्रसाद वितरण किया जायेगा इसी के साथ एक दिवशीय श्री दूधेश्वर प्राकट्य उत्सव बहुत धूमधाम से संपन्न होगा इस अवसर पर दूधेश्वर मंदिर को बहुत ही दिव्य रुप से मनाया जायेगा 1100 दिए जलाए जायेगे क्योकि भगवान दूधेश्वर को प्रकट हुये 567 पूरे हो चुके है आज से 568 वा वर्ष प्रारम्भ हो गया. मंदिर को विभिन्न रंग बिरंगी  लाइटों से सजाया गया जिसमें सभी दूधेश्वर मंदिर के भक्तों का विशेष सहयोग है शाम 7बजे नवनीत प्रिय दास जी के द्वारा भजनों कि प्रस्तुति दी जायेंगी जो रात 11बजे तक होगा एवं साथ भंडारे का आयोजन होगा.

जिसमें सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जायेगा जिसमें मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरी जी महाराज प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा एवं दुधेश्वरनाथ मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष श्री धर्मपाल गर्ग कि अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न होगा।  इस अवसर पर श्रुंगार सेवा समिति के अध्यक्ष विजय मि्तल, विजय सिंघल सदस्य दुधेश्वर मंदिर विकास समिति, शंकर झा, आचार्य लक्ष्मी कांत आदि अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे
 एस आर सुथारमीडिया प्रभारीश्री दूधेश्वर नाथ मंदिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश

Add Your Comment