Back to all Post

श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में भगवान गणेश की पूजा करने के लिए कई शहरों से श्रद्धालु आए- श्री दूधेश्वर गणपति लड्डू महोत्सव 2023


भक्तों ने मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि का आशीर्वाद भी लिया
भगवान गणेश सभी दुखों को दूर कर जीवन को खुशियों से भर देते हैंः श्रीमहंत नारायण गिरि
गुरूवार की प्रातः मंदिर से निकलेगी शोभा-यात्रा

गाजियाबादः
श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय श्री दूधेश्वर गणपति लड्डू महोत्सव के दूसरे दिन भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करने के लिए भक्तों की भीड लगी रही। भक्तों ने मंदिर के पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि श्रीमहंत नारायण गिरि का आशीर्वाद भी लिया। आत्माराम नर्मदा देवी चेरिटेबिल ट्रस्ट के आत्मराम नर्मदा देवी भवन में प्रातः देवी मंदिर के महंत गिरिशानंद गिरि ने भगवान गणेश का पूजन किया।

दूधेश्वर श्रृंगार सेवा समिति के अध्यक्ष विजय मित्तल भी अपनी टीम के साथ पूजन में शामिल रहे। सांयकाल 5 बजे से 6 बजे तक भगवान गणेश का उनके सहस्रनाम से अभिषेक व पूजन किया गया। रविंद्र गुप्ता व उनके परिवार ने विशेष पूजन किया। साथ ही एटा से मानवेंद्र सिंह, , लालजी सिंह, लालजी चौहान, अरविंद व कोटा से स्वामी रूद्र जी महाराज भी भगवान गणेश का पूजन व अभिषेक करने के लिए। भगवान गणेश को 101 किलो के एक लड्डू का भोग लगाया गया।

5100 लड्डुओं का भोग लगाकर भक्तों के बीच प्रसाद के रूप में वितरित किया गया। इस अवसर श्रीमहंत नारायण गिरि ने कहा कि:- भगवान गणेश की पूजा सभी देवी.देवताओं में सबसे पहले होती है। वे शुभता के प्रतीक और दाता हैं। जब तक उनकी पूजा-अर्चना नहीं की जाती है, तब तक कोई कार्य पूरा नहीं होता है। भगवान गणेश अपने भक्तों पर बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं। जो भी सच्चे मन से उनकी पूजा करता है, उस पर वे कृपा बरसाते हैं और उनके सभी दुखों को हर कर उनके जीवन को खुशियों से भर देते हैं। रात्रि में भजन संध्या का आयोजन भी हुआ जिसमें भक्त देर रात तक झूमते रहे। मंदिर के मीडिया प्रभारी एस आर सुथार ने बताया कि गुरूवार को प्रातः 10 बजे मंदिर से शोभा-यात्रा निकलेगी, जो शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए श्री दूधेश्वर घाट गंग नहर मुरादनगर पहुंचेगी, जहां मूर्ति विसर्जन किया जाएगा। शोभा-यात्रा का अनेक स्थानों पर भक्तों द्वारा स्वागत किया जाएगा।

1 Comment

  • Sandeep Suryawanshi
    September 21, 2023

    Jai shree Ganeshay namah
    Ganpati bappa morya
    Gurudev ko Pranam..

Add Your Comment