Back to all Post

हारे का सहारा हैं खाटू श्याम-राजनगर एक्सटेंशन में श्याम संकीर्तन में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे महाराजश्री से हजारों भक्तों ने लिया आशीर्वाद

गाजियाबादः

श्री सांवरिया सेठ लाडला परिवार द्वारा राजनगर एक्सटेंशन में केडब्ल्यू रोड स्थित रामलीला मैदान में बुधवार को श्री श्याम भव्य निशान यात्रा व संकीर्तन का आयोजन किया गया। संकीर्तन में भजन गायकों ने अपने भजनों से हजारों श्याम भजनों को भाव-विभोर कर दिया। निशान यात्रा व संकीर्तन के मुख्य अतिथि श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज रहे। यात्रा व संकीर्तन में मौजूद हजारों भक्तों ने महाराजश्री का स्वागत किया व उनका आशीर्वाद लिया।

श्रीमहंत नारायण गिरि ने कहा कि खाटू श्याम भगवान कृष्ण का ही स्वरूप हैं और वे हारे का सहारा हैं। जिनका कोई सहारा नहीं होता है, उन्हें खाटू श्याम ना सिर्फ सहारा देते हैं, बल्कि उनके कष्टों को दूर कर उनको हर खुशी प्रदान करते हैं। खाटू श्याम भगवान कृष्ण के कलियुगी अवतार हैं और भगवान कृष्ण ने ही यह वरदान दिया था कि कलियुग में जो भी भक्त खाटू श्याम की पूजा-अर्चना करेगा, उसके सभी कष्टों का अंत होगा और जन्म-जन्मांतर के पाप भी दूर हो जाएंगे। जब सभी साथ छोड देते हैं, उस समय खाटू श्याम ही अपने भक्त को सहारा देते हैं, इसी कारण उन्हें हारे का सहारा कहा जाता है। संकीर्तन में भाजपा के वरिष्ठ नेता व समरकूल के चेयरमैन संजीव गुप्ता विशिष्ट अतिथि रहे। मनोज शर्मा, राघव दास महाराज, हरीश शर्मा व खुश्बू राधा ने श्याम भजनों से श्याम भजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

श्रीधाम वृंदावन के भजन गायक चित्र-विचित्र महाराज ने जब श्याम भजन प्रस्तुत किए तो पूरा राजनगर एक्सटेंशन ही श्याम मय हो गया। उनके भजों पर श्याम भक्त देर रात तक झूमते रहे। खाटू श्याम का भव्य दरबार, पुष्प वर्षा, इत्र वर्षा व छप्पन संकीर्तन के आकर्षण के केंद्र रहे। संकीर्तन से पहले निशान यात्रा निकाली गई जिसमें बडी संख्या में भक्त शामिल रहे।

Add Your Comment