Back to all Post

श्री महंत हरि गिरि जी महाराज मंगलवार को ओकारेश्वर – आदि गुरु शंकराचार्य जी की 108 फिट ऊंची अष्ट धातु की मूर्ति

श्री गुरु दत्तात्रेय विजयतेतराम्
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्री महंत हरि गिरि जी महाराज मंगलवार को ओकारेश्वर पहुंचे उन्होंने आदि गुरु शंकराचार्य जी की 108 फिट ऊंची अष्ट धातु की मूर्ति स्थापना स्थल का अवलोकन किया और संग्रहालय , अद्वैत वेदांत संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रोजेक्ट की जानकारी भी ली सर्वप्रथम महाराज जी ने श्री ममलेश्वर मंदिर में दर्शन किए पूजा अर्चना करी पुण्य सलिला नर्मदा जी के दर्शन कर पूजा अर्चन करने के बाद जूना अखाड़े में इंद्रेश्वर महादेव मंदिर में अभिषेक किया इसके पश्चात महाराज श्री ने ओंकारेश्वर के साधु संतों एवं बाहर से आए हुए संतो के साथ बैठक करें प्रोजेक्ट का विरोध कर रहे भारत हित रक्षा अभियान के लोगों से भी चर्चा करें और स्थानीय लोगों से भी चर्चा करने के बाद उन्होंने कहा कि आदि गुरु शंकराचार्य जी महाराज ने ओमकारेश्वर में गुरु गोविंद  पदाचार्य  से दीक्षा ली  थी इसलिए ओंकारेश्वर में आदि गुरु शंकराचार्य जी की मूर्ति स्थापना और संग्रहालय ,अद्वैत वेदांत  विश्वविद्यालय आदि का जो प्रोजेक्ट बनाया गया है वह स्वागत योग्य है

और इसमें किसी प्रकार भी किसी आदिवासी या निम्न वर्ग  एवम रहवासियो  को  नुकसान नहीं होगा महाराज जी ने कहा कि आदि गुरु शंकराचार्य जी के इस प्रोजेक्ट का विरोध करना उचित नहीं है क्योंकि इससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ेगी और लोगों को रोजगार भी मिलेगा साथ ही पर्यटन को बढ़ावा भी मिलेगा ओंकारेश्वर एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है ज्योतिर्लिंग तीर्थ स्थल होने के साथ ही शंकराचार्य जी की दीक्षा स्थली भी है इसलिए यहां धार्मिक महत्व के साथ ही पौराणिक महत्व भी है और इसको पर्यटन के रूप में यदि विकसित किया जाता है तो यहां पर उन्नति होगी और लोगों को रोजगार मिलेगा और आने वाले श्रद्धालुओं को एक अच्छी व्यवस्थाओं का लाभ मिलेगा जो संतों के आश्रम  प्रभावित हो  रहे हैं

उनको भी विस्थापित कर आश्रम कुटियाये बना कर फि जाएगी  । महाराज जी के साथ अनेक संत भी आए थे ओंकारेश्वर पहुंचने पर प्रशासन की ओर से अनुविभागीय अधिकारी चंद्र सिंह सोलंकी संस्कृति विभाग की ओर से डॉ शैलेंद्र मिश्रा ने स्वागत किया और इस अवसर पर तहसीलदार उदय मंडलोई एसडीओपी राकेश पेन्द्रों  टी आई  बलराम सिंह राठौर आदि अधिकारी उपस्थित थे।प्रदेश पुरोहित पुजारी तीर्थ इकाई के अध्यक्ष पंडित जयप्रकश पुरोहित नगर पत्रकार कि ओर  से ठाकुर  मंगल सिंह सहित पत्रकार भी उपस्थित रहे ।


श्रीमहंत नारायण गिरि जी महाराजअंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा

1 Comment

  • Virendra Singh Rathore
    June 15, 2022

    Jay gurudev ji ki

Add Your Comment