जय दूधेश्वर महादेव
आज श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के प्राकट्य दिवस के अवसर पर आज प्रातः काल पूज्य गुरुदेव ने भगवान दूधेश्वर का अभिषेक पूजन किया , ब्रह्मलीन सिद्ध समाधी वाले गुरूमुर्तियो का पूजन करके मत्था टेका कर आशीर्वाद प्राप्त किया , मन्दिर में स्थापित समस्त देवी देवताओं का पूजन दर्शन किया , गौशाला में जाकर गौ माता को गौ ग्रास खिलाया तदोपरान्त श्री दूधेश्वर वेद विद्यालय के आचार्यों का पूजन किया ,
सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर की शाखा प्राचीन मठ बाला त्रिपुरा सुन्दरी चतुर्भुजा देवी मन्दिर में जाकर दर्शन पूजन किया , हनुमान मन्दिर चौपला में जाकर पूजन किया ,सेंटिग लाइन काल भैरव मन्दिर में जाकर दर्शन पूजन किया ,सिद्धपीठ के समीप माता जी , हनुमान जी ,काल भैरव जी रहते हैं , श्री दूधेश्वर नाथ महादेव बाबा काशी विश्वनाथ नाथ जी के उपज्योतिर्लिंग है वहां पे दुर्गा कुंड में अन्नपूर्णा माता जी विराजमान हैं ,संकटमोचन हनुमान है ,काल भैरव जी है ,वैसे ही प्राचीन गजप्रस्थ में सिद्धपीठ दूधेश्वर नाथ मन्दिर है .
आज पूज्य गुरुदेव के जन्मोत्सव के अवसर पर भक्तों ने सन्तों ने शिष्यों ने सभी ने पूज्य गुरुदेव का जन्मदिन के अवसर पर मन्दिर आकर महाराज श्री का जन्मदिन की शुभकामनाएं देकर आशीर्वाद लिया ,पूरे विश्व से भक्तों ने सोशल मीडिया के माध्यम से भक्तों ने जन्मदिन के दिन शुभकामनाएं दी ,
पूज्य गुरुदेव ने सभी भक्तों के लिये भगवान दूधेश्वर से प्रार्थना किया सभी भक्तों को बहुत बहुत आशीर्वाद है सभी स्वस्थ रहें आनन्दित है कार्य व्यापार में वृद्धि हो ऐसी कामना की ।
हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिवअमित कुमार शर्माश्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश