महाराजश्री ने प्राचीन हनुमान मंदिर के महंत जगदीश दास महाराज को दिल्ली संत महामंडल का उपाध्यक्ष नियुक्त किया।
नई दिल्लीः प्राचीन हनुमान मंदिर लाल किला के महंत जगदीश दास महाराज द्वारा धनतेरस पर्व पर दिल्ली संत महामंडल का भंडारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्था का विस्तार भी किया गया। भंडारे का शुभारंभ मुख्य अतिथि सिद्धपीठ श्री दूधेश्वरनाथ मठ महादेव मंदिर के पीठाधीश्वर, जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता एवं दिल्ली संत महामंडल के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने किया, जिसमें हजारों संतों व भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। महाराजश्री की अध्यक्षता में संगठन का विस्तार किया गया और श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने महंत जगदीश दास महाराज को दिल्ली संत महामंडल का उपाध्यक्ष नियुक्त किया।







महाराजश्री ने कहा कि दिल्ली संत महामंडल सनातन धर्म का परचम पूरे विश्व में फहराने के साथ-साथ संतों को एकजुट करने, मंदिरों के जीर्णोद्धार, शिक्षा, चिकित्सा, पर्यावरण, गौसेवा, जरूरतमंदों की मदद करने आदि के कार्य कर रहा है। इन कार्यों को और अधिक गति मिले, इस उद्देश्य से ही महंत जगदीश दास महाराज को संगठन का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। महंत जगदीश दास महाराज ने उपाध्यक्ष बनाए जाने के लिए श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज का आभार जताया। दिल्ली संत महामंडल के महामंत्री महामंडलेश्वर नवल किशोर दास महाराज, दिल्ली संत महामंडल संगठन मंत्री व जूना अखाड़ा के मंत्री श्रीमहंत कंचन गिरि महाराज, कोषाध्यक्ष महंत धीरेंद्र पुरी महाराज (आरटीओ), महामंडलेश्वर अजब दास महाराज, महामंडलेश्वर परमेश्वर दास महाराज, महामंडलेश्वर दीनबंधु दास महाराज, महामंडलेश्वर रामाधार दास महाराज, महंत शुक्रपुरी महाराज (शिवशक्ति धाम, दिलशाद गार्डन) आदि महाराज भी मौजूद रहे।