Back to all Post

संत मिलन एवं देव दर्शन यात्रा के दौरान अनेक आयोजनों में श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए

जालौर, राजस्थान।
सिद्धपीठ श्री दूधेश्वरनाथ मठ महादेव मंदिर के पीठाधीश्वर, जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं दिल्ली संत मंडल के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज इन दिनों राजस्थान की 8 दिवसीय संत मिलन एवं देव दर्शन यात्रा कर रहे हैं। यात्रा के दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर भक्तों के बीच धार्मिक, आध्यात्मिक व सांस्कृतिक चेतना का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। महाराजश्री का जगह-जगह स्वागत कर भक्तगण उनका आशीर्वाद प्राप्त कर अपने जीवन को धन्य बना रहे हैं।

मुड़ी में नैन सिंह के नए घर का गृह प्रवेश हुआ। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने उसमें शामिल होकर नैन सिंह व समस्त परिवार को बधाई व आशीर्वाद प्रदान किया। वेदांगनी सांस्कृतिक कला केंद्र, जालौर द्वारा गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें महाराजश्री मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। राजस्थान के मुख्य सचेतक व केबिनेट मंत्री जोगेश्वर गर्ग ने श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज का शॉल ओढ़ाकर स्वागत-अभिनंदन किया और उनसे आशीर्वाद भी लिया।

श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज रात्रि जागरण में भी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। राष्ट्रीय कवि अनिल शर्मा जालौर ने मंच संचालन किया। मधु शर्मा, सरोज शर्मा, सौरभ शर्मा तथा सारू शर्मा आदि ने महाराजश्री का स्वागत किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

Add Your Comment