Back to all Post

श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने अक्षरधाम मंदिर का भ्रमण व दर्शन किया


महाराज श्री के नेतृत्व में दिल्ली संत महामंडल सनातन धर्म की पताका पूरे विश्व में फहरा रहा हैः मुनि वासल्य दास
अक्षरधाम मंदिर ईश्वर का दिव्य स्थान हैः श्रीमहंत नारायण गिरि

नई दिल्लीः
श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्रीपंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने मंगलवार को नई दिल्ली के विश्व प्रसिद्ध अक्षर धाम का भ्रमण व दर्शन किया। मंदिर में महाराजश्री का जोरदार स्वागत अभिनंदन किया गया। उन्होंने मंदिर में भगवान अक्षर पुरुषोत्तम स्वामी नारायण के मंदिर में स्थापित सभी देवी-देवताओं का दर्शन व पूजन किया। दिल्ली संत महामंडल के महामंत्री महामंडलेश्वर नवल किशोर दास महाराज, कोषाघ्यक्ष व प्राचीन शिव मंदिर आरटीओ के महंत धीरेंद्र पुरी महाराज आदि भी उनके साथ थे। श्रीमहंत नारायण गिरि व अन्य संतों का अक्षर धाम मंदिर के प्रबंधक मुनि वासल्य दास ने स्वागत किया।

महाराजश्री व मुनि वासल्य दास के बीच धर्म चर्चा हुई। मुनि वासल्य दास ने कहा कि श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज के नेतृत्व में दिल्ली संत महामंडल सनातन धर्म की पताका पूरे विश्व में फहरा रहा है। महाराजश्री के प्रयासों का ही परिणाम है कि विश्व भर के लोग सनातन धर्म की ओर आकर्षित हो रहे हैं। उनका दिल्ली संत महामंडल के सभी कार्यक्रमों में पूरा सहयोग रहेगा। श्रीमहंत नारायण गिरि ने कहा कि भगवान स्वामीनारायण को समर्पित अक्षरधाम मंदिर भारत के सबसे बड़े हिंदू मंदिरेां में से एक है। यह दिल्ली की सांस्कृतिक व आध्यात्मिक पहचान ही नहीं उसकी ऐतिहासिक धरोहर भी है।

अक्षरधाम का अर्थ है ईश्वर का दिव्य निवास। ये भक्ति, पवित्रता और शांति के स्थान के रूप में जाना जाता है। नई दिल्ली में स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर भक्ति और सद्भाव के लिए समर्पित है। अक्षरधाम की यात्रा आध्यात्मिक रूप से समृद्ध अनुभव है। यहां आकर प्रार्थना की शक्ति, अहिंसा की ताकत को महसूस किया जा सकता है। हिंदू धर्म के प्राचीन सिद्धांतों, परम्परा व गौरव को पूरे विश्व में फैलाने वाले इस मंदिर में धरती पर भगवान के निवास की सुंदरता को निहारने का सौभाग्य भी प्राप्त होता है।

Add Your Comment