Back to all Post

तीन दिवसीय धर्म यात्रा पर तमिलनाडु पहुंचने पर श्रीमहंत नारायण गिरि का हुआ जोरदार स्वागत

25 फरवरी को वन्निया कुल क्षत्रियों के प्रथम आध्यात्मिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे श्रीमहंत नारायण गिरि
महाराजश्री पूरे विश्व में सनातन धर्म की पताका फहरा रहे हैं
तमिलनाडुः
श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ऐसे संत हैं, जिन्होने अपना पूरा जीवन ही सनातन हिंदू धर्म व भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए समर्पित कर दिया है। वे आज पूरे विश्व में धर्म, भक्ति व आध्यात्म की पताका फहरा रहे हैं। यही कारण है कि आज पूरे विश्व में उनके लाखों अनुयायी हैं और उनकी पूरेू विश्व में धर्म जगत में अलग ही पहचान है। भारत समेत पूरे विश्व में बडे-बडे समारोह में उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया जाता है। राजस्थान की तीन दिवसीय धर्म यात्रा से लौटने के बाद अब महाराजश्री तमिलनाडु की तीन दिवसीय घर्म यात्रा कर रहे हैं।

तमिलनाडु की तीन दिवसीय धर्म यात्रा पर महाराजश्री शनविार को पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत किया गया। पहले दिन हजारों श्रद्धालुओं ने उनसे भेंटकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। 25 फरवरी को वन्निया कुल क्षत्रियों का प्रथम आध्यात्मिक सम्मेलन है जिसके लिए श्रीमहंत नारायण गिरि को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। श्रीमहंत नारायण गिरि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। श्रीमहंत नारायण गिरि के तमिलनाडु पहुंचने से उनके अनुयायियों में खुशी की लहर है। महाराजश्री से मिलने के लिए तमिलनाडु के विभिन्न शहरों से श्रद्धालु आ रहे हैं और उनसे भेंटकर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं। महाराजश्री सभी से मिलकर उन्हें आशीर्वाद प्रदान करने के साथ धर्म, आघ्यात्म व भक्ति की शिक्षा भी दे रहे हैं। बडी संख्या में श्रद्धालु उनसे दीक्षा भी ग्रहण कर रहे हैं।

Add Your Comment