11 दिवसीय राजस्थान यात्रा के पहले दिन श्रीमहंत नारायण गिरि का जोरदार स्वागत हुआ विधायक हमीर सिंह भायल ने महाराजश्री का अभिनंदन किया महाराजश्री ने पूर्व मंत्री गोपा राम मेघवाल के पुत्र के आईएएस बनने पर आशीर्वाद दिया जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती महाराज व श्रीमहंत हरि गिरि महाराज की अध्यक्षता में 10 मई से शुरू होने वाले संत सम्मेलन की तैयारियां शुरू कराईं राजस्थानः श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्रीपंच दशनाम जूना अखाडा के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज की 11 दिवसीय राजस्थान यात्रा शुक्रवार 3 मई से शुरू हो गई। यात्रा 13 मई तक चलेगी। यात्रा के पहले दिन महाराजश्री का भक्तों ने जोरदार स्वागत-अभिनंदन किया। महाराजश्री सिवाना के विधायक हमीर सिंह भायल से मिले। विधायक हमीर सिंह भायल ने उनका अभिनंदन किया। इसके बाद वे सिवाना के पूर्व कांग्रेसी विधायक व मंत्री गोपा राम मेघवाल के आवास पर पहुंचे और उनके पुत्र को आईएएस की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 885 वीं रैंक प्राप्त करने पर बधाई व आशीर्वाद दिया तथा पगडी बांधकर सम्माानित किया।
गोपाराम मेघवाल ने पूरे परिवार समेत महाराजश्री का आशीर्वाद प्राप्त किया। श्रीमहंत नारायण गिरि ने श्री रानी भटियाणी मंदिर संस्थान, जसोल धाम में माता रानी भटियाणी का दर्शन-पूजन किया। जूना अखाडा के सचिव श्रीमहंत मोहन भारती महाराज, महंत शिवानंद सरस्वती महाराज, नागणेची माता मंदिर धुंधाड़ा के मुख्य पुजारी व नागणेची माता के उपासक मदन सिंह तंवर, मंदिर के सदस्य कुंवर हरिशचंद्र सिंह आदि ने भी दर्शन-पूजन किया। यात्रा के पहले दिन से ही महाराजश्री बाड़मेर के खरंटिया गांव स्थित प्राचीन सिद्ध मठ खरंटिया मठ में 10 मई से 13 मई तक होने वाले जूना अखाडे महासभसा के अखिल भारतीय संत सम्मेलन की तैयारियों में लग गए। श्रीमहंत नारायण गिरि ने बताया कि खरंटिया मठ एक सिद्ध पीठ हैं, जो पीर जागाराम भारती का स्थान है, जो नरसिंह मणि की मुख्य गददी है, जहां से नरसिंह मणि की उत्पत्ति हुई औा जोधपुर पोकरण व महाराजा तथा 125 से गांवों के राजगुरू हैं.
वहां पर यह सम्मेलन काशी सुमेरूपीठ के जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती महाराज, जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज के निर्देशानुसार व अध्यक्षता तथा जूना अखाड़ा के वर्तमान अंतरराष्ट्रीय सभापति अध्यक्ष प्रेम गिरि महाराज, पूर्व सभापति उमाशंकर भारती महाराज, सचिव महेश पुरी महाराज, सचिव शैलेंद्र गिरि महाराज, रमते राम पंच के श्रीमहंत निरंजन भारती महाराज, श्रीमहंत मोहन भारती महाराज, उपाध्यक्ष ओमकार भारती महाराज, चार मणि के अध्यक्ष प्रेम भारती महाराज के दिशा-निर्देशन में होगा।
हर हर महादेव🙏🙏