Back to all Post

श्रीमहंत नारायण गिरि की राजस्थान में चार दिवसीय शक्ति उपासना यात्रा हुई शुरू


पहले दिन श्री चामुंडा माताजी मेला मैदान मायलावास में आयोजित भजन संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए
अयोध्या में रामलला के विराजमान होने से सनातन संस्कृति व सनातन संस्कृति का होगा पुर्नजागरणः श्रीमहंत नारायण गिरि

राजस्थानः
श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष व प्राचीन हनुमान मंदिर के संरक्षक श्रीमहंत नारायण गिरि की चार दिवसीय शक्ति उपासना यात्रा शुरू हो गई। अपनी यात्रा के पहले दिन महाराजश्री मोकलसर में श्री चामुंडा माताजी मेला मैदान मायलावास में आयोजित श्री चामुंडा माताजी व श्री खेतलाजी के नाम आयोजित महाप्रसादी व भजन संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। भजन संध्या में विश्व प्रसिद्ध राजस्थानी भजन गायक छोटू सिंह रावणा व सोनू सिसोदिया ने सभी को अपने भजनों से मंत्रमुग्ध कर दिया। भजन संध्या में बडी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और सभी ने महाराजश्री से आशीर्वाद प्राप्त किया।

महाप्रसादी व भजन संध्या के आयोजक जेठु सिंह, घुडसिंह दाता परिवार मोकलसर ने महाराजश्री का स्वागत-अभिनंदन किया। श्रीमहंत नारायण गिरि ने कहा कि आज पूरे विश्व में सनातन धर्म का परचम लहरा रहा है। इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि 2001 में जब वे एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दुबई गए थे तो मन में आबू धाबी जाने की भी इच्छा आई। बार्डर पर उनसे कहा कि चंदन का टीका मिटाना होगा और सफेद कपडे भी पहनने होंगे। हम सभी का सौभाग्य है कि आज उसी आबू धाबी में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक भव्य मंदिर का उदघाटन किया है।

अयोध्या में 550 वर्ष बाद रामलला का विराजमान होना हम सभी के लिए सौभाग्य, गौरव की बात है। अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनना हिंदू राष्ट्र व सनातन राष्ट्र का पुर्नजागरण है। भगवान राम की कृपा से छोटू सिंह रावणा जैसे युवा भजन गायक अपनी भारतीय संस्कृति, सनातन संस्कृति, हिंदू संस्कृति का प्रचार-प्रसार पूरे विश्व में कर रहे हैं। छोटू सिंह रावणा पर मां चामुंडा की भी असीम कृपा हैं। उन्हें कई कार्यक्रमों में उन्हें सुनने का मौका मिला है। उनके भजन लोगों को सनातन संस्कृति से जोडने का कार्य कर रहे हैं। अपने गुरू की स्मृति में होने वाले कार्यक्रम में वे छोटू सिंह रावणा को गाजियाबाद बुलाकर उनकी भजन संध्या कराएंगे। भजन संध्या का आयोजन मौकलसर की उस धरती पर हुआ, जो सभी को मौका देने के लिए विख्यात है।श्री श्री 1008 तुलसाराम जी महाराज, नृत्य गोपाल राम महाराज, श्री महंत सत्यम गिरि महाराज,श्री निरंजन गिरि महाराज, कोलाराम महाराज, गोपेश्वर महाराज, फूला भारती महाराज, सुखदेव महाराज, श्रीमहंत शैतान भारती महाराज, मदन सिंह तंवर नागणेची माता मंदिर धुंधाड़ा जोधपुर विधायक सिवाना हमीर सिंह भायल आदि भी मौजूद रहे। महाराजश्री ने रात्रि विश्राम राणी भटियाणी मंदिर जसोल धाम में किया।

Add Your Comment