जय दूधेश्वर महादेव
!!!शुभकामना संदेश!!!
आज उत्तराखंड सरकार मे मुख्यमंत्री पद पर आसीन होने पर तीर्थ सिहं रावत जी को बहुत बहुत शुभकामनाएं ,तीर्थ सिंह रावत जी अक्सर सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर(dudheswarnath mandir) मे आते रहते थे.
भगवान दूधेश्वर का पूजन अभिषेक करते रहते थे ,एक बार भगवान दूधेश्वर का पूजन करने के उपरान्त पूज्य गुरूदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर से भेट की तब महाराज श्री उनको बोला था कि एक दिन आप अवश्य ही उत्तराखंड सरकार मे मुख्यमंत्री बनेंगे,वो सपना भी तीर्थ सिंह जी का सकार हुआ है.
कहते है संतों का आशीर्वाद कभी व्यर्थ नहीं जाता। उनका आशीर्वाद हमें सदा श्रेष्ठ मार्ग की ओर अग्रसर करता है।
महाराज श्री का आशीर्वाद भी सफल हुआ है ,तीर्थ सिंह रावत जी बहुत धार्मिक प्रवृत्ति के है ,साधु सन्तो के प्रति बहुत भाव रखते है ,सन्तो की सेवा मे लगे रहते है ,उत्तराखंड एक धार्मिक नगरी है चारो धाम है ,वहा पर अभी महाकुम्भ मेला का भव्य आयोजन चल रहा है वो बहुत भव्य रूप से तीर्थ सिंह रावत जी के नेतृत्व मे सम्पन्न होगा ,उनको श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अन्तर्राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज ने भी बहुत बहुत आशीर्वाद दिया शुभकामनाएं दी ,श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा की ओर से राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज ने नव निर्वाचित मुख्यमंत्री जी तीर्थ सिंह रावत जी को आशीर्वाद दिया एवं शुभकामनाएं दी ।
![](https://dudheshwarnath.org/wp-content/uploads/2021/03/uttrakhnad-cm.jpg)